ऑल इन वन एचपी का नया लैपटॉप

|
ऑल इन वन एचपी का नया लैपटॉप

आप चाहे स्‍टूडेंट हो या प्रोफेशनल एचपी का पवेलियन G6-1313 एक्‍स लैपटॉप में दिए गए फीचर आपको जरूर पसंद आएंगे। एचपी G6-1313 एक्‍स में विंडो 7 होमबेसिक ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ 2.4 गीगाहर्ट का एएमडी क्‍वॉडकोर ए6-3420 एम प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा लैपटॉप में 4 जीबी की डीडीआर3 रैम इनबिल्‍ड है जो फास्‍ट नेट स्‍पीड प्रोवाइड करता है। लैपटॉप में 15.6 इंच की हाईडेफिनेशन लिड ब्राइट स्‍क्रीन दी गई है जो 1366X768 रेज्‍यूलूशन प्रोवाइड करती है।

कनेक्‍टीविटी के लिए लैपटॉप में ब्‍लूटूथ, वाईफाई, 3 यूएसबी पोर्ट 2.0, 1वीजीए और 1 RJ-45 पोर्ट दिया गया है। एचपी लैपटॉप की रेंज में G6-1313 एक्‍स लैपटॉप की मांग काफी ज्‍यादा रहती है, भारतीय बाजार में एचपी G6-1313 लैपटॉप 31,457 रुपए में उपलब्‍ध है।

एचपी पवेलियन G6-1313 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • विंडो 7 होम बेसिक 64 बिट प्रोसेसर

  • 4 एमबी एल2 कैच मैमोरी

  • 4 जीबी डीडीआर3 रैम

  • 500 जीबी साटा हार्ड डिस्‍क

  • 15.6 इंच हाईडेफिनेशन लिड एचपी स्‍क्रीन

  • 1366X768 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूश्‍ान

  • इथरनेटलेन केबल

  • 3 यूएसबी पोर्ट 2.0, 1वीजीए पोर्ट, 1 आरजे-45, 1 हेडफोन और माइक माइक्रोफोन पोर्ट

  • 2.3 किलो भार

  • 6 सेल लियॉन बैटरी

  • कीमत- 31,457 रुपए

399 रुपए में कीबोर्ड और माउस दोनों

आ गया 7,500 रुपए में आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस टैबलेटआ गया 7,500 रुपए में आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस टैबलेट

आसुस ने लांच कि तीन नए पॉवरफुल लैपटॉप

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X