आईबेरी ने पेश किया 'ऑक्टा-कोर' टैबलेट

|

टेक्‍नालॉजी कंपनी आईबेरी ने भारत में पहली बार ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करने वाला टैबलेट 'ऑक्सस कोर-एक्स8 3जी' पेश किया है। कंपनी ने कहा कि यह सबसे सस्ता टैबलेट होगा। आईबेरी के अनुसार इसमें स्विचेबल तीसरी पीढ़ी (3जी) मॉड्यूल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि उपयोगकर्ता कभी भी सिम मोड्यूल चिप को लगा या निकाल सके। इससे ग्राहक जब चाहे इसे एक फोन और जब चाहे एक वाई-फाई टैबलेट का काम ले सकते हैं।

10 यू ट्यूब वीडियो जिन्‍होंने 2013 में मचाया धमाल10 यू ट्यूब वीडियो जिन्‍होंने 2013 में मचाया धमाल

टैबलेट में 2जीबी डीडीआर-3 रैम, 7.85 ईंच डिस्प्ले और 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने स्मार्ट फोन का एक नया मॉडल 'आक्सस जीनिया एक्स1' भी लांच किया। ऑक्सस कोर एक्स8 3जी की कीमत 20,990 रुपये, जबकि नए स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। इन उत्पादों की बुकिंग 10 जनवरी से शुरू होगी।

नोकिया लूमिया 1020 की नजरों से देखिए इनकी शादीनोकिया लूमिया 1020 की नजरों से देखिए इनकी शादी

आईबेरी ने पेश किया 'ऑक्टा-कोर' टैबलेट

आईबेरी ऑक्टा-कोर टैबलेट में दिए गए फीचर

सैमसंग का एक्‍सनॉस 5 ऑक्‍टाकोर 28 एनएम प्रोसेसर
दुनिया का पहला स्‍विचेबल मॉड्यूल आधारित टैबलेट
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
7.85 इंच एचडी स्‍क्रीन
2 जीबी रैम
16 जीबी इनबिल्‍ड मैमोरी
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
2 मेगापिक्‍सल कैमरा
4800 एमएएच बैटरी
कीमत- 23,990 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X