लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सस्ता 14.1 इंच लैपटॉप RDP Thinbook अल्ट्रा सिम, जानें कीमत

By Agrahi
|

आईटी हार्डवेयर और मोबिलिटी डिवाइस बनाने वाली कंपनी आरडीपी ने अपना नया लैपटॉप RDP Thinbook अल्ट्रा सिम लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। कहा जा रहा है कि यह दुनिय अक सबसे पतला 14.1 इंच का लैपटॉप है।

 

कैसे अपडेट करें एंड्रायड स्मार्टफोन?कैसे अपडेट करें एंड्रायड स्मार्टफोन?

RDP Thinbook अल्ट्रा सिम लैपटॉप विंडोज़ 10 होम पर काम करता है। इस शानदार लैपटॉप को माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल ने मिलकर बनाया है। आरडीपी का कहना है इस लैपटॉप के माध्यम से वो उन ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं जिनका लैपटॉप के लिए बजट सिमित है। साथ ही इस लैपटॉप के जरिए वो ग्राहकों तक कम कीमत में बेहतर अनुभव पहुंचना चाहते हैं।

4,599 रुपए के इस फोन में है ऐसा फीचर जो कई कीमती फोन में नहीं!4,599 रुपए के इस फोन में है ऐसा फीचर जो कई कीमती फोन में नहीं!

डिस्प्ले

डिस्प्ले

यह लैपटॉप 14.1 इंच एचडी एलईडी बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है।

स्टोरेज

स्टोरेज

इस लैपटॉप में 2 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

बैटरी

लैपटॉप में 10000 एमएएच की लीथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 8.5 घंटे तक चलेगी।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

RDP Thinbook अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप का वज़न 1.4 किलोग्राम है और इसमें इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8300 प्रोसेसर दिया गया है।

कीमत

कीमत

इस 14.1 इंच के लैपटॉप की कीमत केवल 9,999 रुपए है, कंपनी का कहना है कि इतनी कम कीमत होने के बाद भी इसके फीचर्स से कोई समझौता नहीं किया गया है। जिसका मतलब है आपको कम कीमत में भी शानदार क्वालिटी मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
India's cheapest 14.1 inch laptop RDP thinbook launched. know about this cheapest laptop in the world in hindi.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X