Intel अब अपना 8th जेन कोर प्रोसेसर लांच करेगा

By Arunima Mishra
|

कंप्यूटर जगत की जानी मानी प्रोसेसर कम्पनी इंटेल ने अपना नया प्रोसेसर बाजार में उतार दिया है, कंपनी ने यह घोषणा की और कहा कि इसे पतले और हल्के नोटबुक और 2-इन-1 को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। नए प्रोसेसरों की क्षमता बेमिसाल है।

Intel अब अपना 8th जेन कोर प्रोसेसर लांच करेगा

पीढ़ी दर पीढ़ी के हिसाब से यह 40 फीसदी अधिक तेज है और अगर आप पांच साल पुरानी मशीनों से तुलना करें तो यह 2गुणा2 के बराबर तेज है। यह सब इसलिए है क्योंकि इसमें नया Quad-core configuration, पावर एफसीएनट माइक्रो -आर्किटेक्चर के साथ सिलिकॉन ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है।

इन सारे इम्प्रूवमेंट के बाद आपको इस पर पिक्चर देखने का अलग ही अनुभव होगा। यही नहीं इसकी यह भी खासियत है कि इसकी बैटरी लाइफ पर कोई असर नहीं होगा। बल्कि एक बार चार्ज करने पर इसे आप 10 घंटे तक 4K UHD वीडियो चला सकते हैं। इसके आलावा इंटेल की 8वीं पीढ़ी के प्रोसेसेरों से युक्त डिवाइसें फोटो एडिटिग और स्लाइड शो के निर्माण में 48 फीसदी अधिक तेज होगी।

Playstore से गूगल ने हटाए 500 पॉपुलर ऐप, ये है वजह !Playstore से गूगल ने हटाए 500 पॉपुलर ऐप, ये है वजह !

अब वीडियो फुटेज की एडिटिंग 5 साल पुरानी पीसी की तुलना में 14.7 गुणा तेज होगी, जो पहले 45 मिनट का समय लेती थी, अब महज 3 मिनट में ही हो पाएगी। इसके साथ अब आप अपने पसंदीदा शो का आनंद 4K UHD पर ले सकेंगे जो जल्द ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और वीडू पर आने वाले हैं और नेटफ्लिक्स, सोनी पिक्चर्स, ULTRA and iQiyi पर भी देख सकते हैं।

आखिर में आप इस लैपटॉप में Windows Mixed Reality और उससे बढ़ कर Thunderbolt 3 ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे आप (up to 4K) का गेमिंग और वीआर का अनुभव कर पाएंगे। 8th Gen Intel Core processor में i5/i7 प्रोसेसर के साथ यह सितंबर में बाजार में आ जाएगा। यही नहीं इसकी 145 से अधिक डिजाइन होंगी जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The first wave of 8th Gen Intel Core processor-powered devices featuring i5/i7 processors will come to market beginning in September.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X