कम बजट में घर लांए हाईक्‍वालिटी लिनोवो का नया लैपटॉप

By Super
|
कम बजट में घर लांए हाईक्‍वालिटी लिनोवो का नया लैपटॉप
पर्सनल कंप्‍यूटर और लपटॉप के क्षेत्र में लिनोवो की एक अलग पहचान है। हाल ही में लिनोवो ने B570 नाम से नया बजट लैपटॉप भारतीय बाजार में लांच किया है आइए बात करते है लिनोवो B570 में दिए गए तकनीकी फीचरों के बारे में, लिनोवो B570 में एंडवांस तकनीक के साथ नए फीचरों का प्रयोग दिया गया है। B570 में विडों 7 आपरेटिंग सिस्‍टम के साथ 15.6 इंच की बड़ी ग्‍लॉसी

स्‍क्रीन दी गई है जो 1366 x 768 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन की वजह से किस्‍टल क्लियर पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रोवाइड करती है। लैपटॉप में 2310 एम का इंटल कोर आई 3प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्‍ट परफार्मेंस प्रोवाइड करता है। इसके अलावा लिनोवो B570 में साधारण्‍ा डीवीडी राइटर के साथ नई ब्‍लू रे डिस्‍क दी गई है। अगर आप तेज म्‍यूजिक का मजा लेना चाहते हैं तो लैपटॉप को 2.0 वर्जन के एक्‍टर्नल स्‍पीकरों को अटैच की सकते है।

लैपटॉप में इनबिल्‍ड 0.3 मेगापिक्‍सल कैमरे के साथ आप अपने दोस्‍तों से वीडियो चैटिंग भी कर सकते हैं। लिनोवो B570 में इनबिल्‍ड वेब की सुपीरियर क्‍वालिटी की पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रोवाइड करता है जो आपको पसंद आएगी। फास्‍ट परफार्मेंस के लिए लिनोवो B570 में 320 जीबी हार्ड ड्राइव के साथ 3 जीबी रैम दी गई है। लैपटॉप में दिया गया कीपैड काफी स्‍मूद वर्क करता है इसके अलावा इसमें दिए गए न्‍यूम्‍रिक की पैड और ट्रैक पैड में बिना किसी दिक्‍कत के आप तेजी से टाइपिंग या करसर मूव कर सकते हैं।

लिनोवो B570 बजट लैपटॉप में ब्‍लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी पोर्ट जैसे कई कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन के साथ इंटल 82579LM गीगा बिट लेन कनेक्‍टीविटी की सुविधा भी दी गई है जो लिनोवो B570 की कीमत को देखते हुए अच्‍छा फीचर है। बाजार में उपलब्‍ध अन्‍य लैपटॉप के मुकाबले लिनोवो B570 का भार 2.37 किलो है जो इस रेंज में काफी कम है। कम कीमत में लिनोवो B570 में कई ऐसे फीचर दिए गए है जो बाजार में उपभोक्‍ताओं को इसकी ओर आकर्षित करेंगे। कोर आई 3-2310 एम प्रोसेसर से लैस B570 की कीमत 30, 000 रूपए है।

लिनोवो B570 के फीचरों पर एक नजर

  • विडों 7 आपरेटिंग सिस्‍टम
  • 15.6 इंच स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले
  • कोर आई 3-2310 एम प्रोसेसर
  • 0.3 मेगापिक्‍सल का वेब कैम
  • 320 जीबी की हार्ड ड्राइव
  • ब्‍लूटूथ, वाईफाई, यूएसबीपोर्ट कनेक्‍टीविटी
  • 3 जीबी रैम
  • इंटल 82579LM गीगा बिट लेन कनेक्‍टीविटी
  • 2.37 किलो भार
  • कीमत- 30, 000 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X