लिनोवो ने लांच किया रॉयल लुक डेस्‍कटॉप C325

By Super
|
लिनोवो ने लांच किया रॉयल लुक डेस्‍कटॉप C325
लैपटॉप के आने के बाद डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर तो बाजार में गायब ही होने लगे थे मगर नई तकनीक के साथ डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर ने अपनी पकड़ बनाय रखी और लैपटॉप के साथ डेस्‍कटॉप को भी लोग काफी पसंद करते हैं। पीसी बाजार में अपनी अलग पहचान रखने वाली लिनोवो ने एएमडी ई450 प्रोसेसर ने लैस सी 325 नाम से नया डेस्‍कटॉप ऑल इन वन पीसी लांच किया है। लिनोवो सी 325 में 20 इंच की लिड बैकलाइट स्‍क्रीन दी गई है जो 1600 x 900 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन का लुक देखने में काफी रॉयल है।

लिनोवो के नए हाई परफार्मेंस डेस्‍कटॉप में एमडी रेडियॉन का हाई डेफिनेशन 6320 ग्राफ्रिक सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर डेस्‍क टॉप में बड़े पीसी गेम भी आराम से रन करते हैं। फास्‍ट परफर्मेंस के लिए डेस्‍कटॉप में 8 जीबी डीडीआर 3 मैमोरी के साथ 320 जी और 500 जीबी बैंड के अलावा 1 टीबी हार्डडिस्‍क का ऑप्‍शन मौजूद है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ा सकते हैं।

 

लिनोवो के C325 डेस्‍कटॉप में दिए गए अन्‍य फीचरों में डीवीडी बर्नर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने वीडियों या ऑडियो की नई डीवीडी बना सकते हैं। डेस्‍कटॉप में कनेक्‍टीविटी के लिए कई ऑप्‍शन मॉजूद है जो अन्‍य डिवाइस से फास्‍ट नेट कनेक्‍टीविटी प्रोवाइड करते हैं। वाईफाई, ब्‍लूटूथ, 6 इन वन मैमोरी कार्ड रीडर जिसमें किसी भी तरह का मैमारी कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।

 

इतना ही नहीं इसके अलाव लिनोवो C325 में 0.3 मेगापिक्‍सल का वेब कैम भी इनबिल्‍ड है जिसकी मदद से आप डेस्‍कटॉप में वीडियो चैटिंग का मजा ले सकते हैं वा भी साफ तस्‍वीर के साथ। कंपनी ने C325 में यूजर की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए 64 बिट का विडों 7 प्रीमियत वर्जन ओएस दिया है जिसे प्रयोग करना काफी आसान है। तो फिर देर किस बात की अगर आप नया डेस्‍कटॉप लेने का विचार बना रहें है तो जल्‍द ले आइए लिनोवो का C325 डेस्‍कटॉप वो भी मात्र 35,000 रूपए की आकर्षक कीमत में।

लिनोवो C325 डेस्‍कटॉप के फीचरों पर एक नजर

  • 20 इंच की लिड बैकलाइट स्‍क्रीन
  • 1600 x 900 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
  • E450 एएमडी प्रोसेसर
  • 320 जीबी/500जीबी बैंड 1टीबी हार्डड्राइव
  • 8 जीबी डीडीआर3 रैम
  • एएमडी रेडियॉन एचडी 6320 ग्राफ्रिक कार्ड
  • डीवीडी बर्नर
  • वाईफाई, ब्‍लूटूथ, 6 इन वन कार्ड रीडर
  • 0.3 मेगापिक्‍सल कैमरा
  • 64 बिट का विडो 7 होम प्रीमियम वर्जन
  • कीमत- 35,000 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X