एलजी जल्‍द लांच करेगा नया ऑप्‍टिमस टैबलेट

|
एलजी जल्‍द लांच करेगा नया ऑप्‍टिमस टैबलेट

3जी तकनीक को भारत मे आए हुए अभी ज्‍यादा वक्‍त नहीं बीता है मगर मोबाइल फोन निर्माता 4जी से लैस डिवाइसेस लांच करने में लगे हुए है। टैबलेट की बात करें तो फोन के मुकाबले कम टैबलेट बाजार में कम ही कंपनियों ने 4जी टैबलेट लांच किए है जिसमें एलजी भी शामिल हो चुकी है। जी हां एलजी ने 4जी तकनीक के साथ नया टैबलेट लांच किया है। टैब में ड्युलकोर प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड प्‍लेटफार्म दिया गया है।

एलजी ऑप्‍टीमस में दिए गए फीचरों पर एक नजर

Features and specifications of LG Optimus Pad LTE tablet

Category

Availability

Distinguished features

Type

LTE tablet

Operating system

Google Android 3.2 Honeycomb OS

General Features

DISPLAY

Size

8.9 inch

Type

multi touch screen Display with HD IPS Technology

Resolution

1280 x 768 Pixels

PROCESSOR

Type

Dual core

Clock speed

1.5 GHz

CAMERA

Main camera

8 mega pixel with dual LED flash'

Secondary camera

2 mega pixel front facing camera

MEMORY

Expandable memory

Yes, Up to 32 GB

RAM

1 GB

PHYSICAL SIZE

Dimensions

245 x 151.4 x 9.34 mm

Weight

497 g

ग्‍लॉसी कलर के साथ टैब में 3जी की सुविधा भी दी गई है। अगर आकार की बात करें तो टैब का आकार 9.34 एमएम है, 497 ग्राम का भार टैब के हिसाब से थोड़ा अधिक जरूर है मगर इसके फीचर आपको पसंद आएंगे।

बाजार में ज्‍यादातर टैबलेट में 7 और 10 इंच स्‍क्रीन साइज के टैबलेट मौजूद है मगर एलजी के नए टैबलेट में 8.9 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। टैब में इनबिल्‍ड ड्युल कोर प्रोसेर 1.5 गीगाहर्ट की स्‍पीड प्रोवाइड करता है। अब देखना यह है एलजी का नया टैब सैमसंग और अन्‍य दिग्‍गज टैबलेट निर्मातों को कितनी कड़ी टक्‍कर दे पाता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X