पीसी बाजार में आ गया एक और नया टैबलेट

|
पीसी बाजार में आ गया एक और नया टैबलेट


हर दिन अलग साइज, डिजाइन के साथ नए टैब भारतीय बाजार में दस्‍तक दे रहें हैं। मगर अभी भी एंडॉएड टैब की कीमत काफी ज्‍यादा है। एकआद टैबलेट को छोड़कर लगभग सभी टैबलेट की कीमत उनके फीचरों को देखते हुए काफी अधिक रहती है। टैब बाजार में मीडियॉन ने लाइफटैब P9514 नाम से नया टैबलेट लांच किया है।

 

जिसमें कई फीचर दिए गए है जो यूजरों की लगभग सभी जरूरतों को पूरा करेंगे। मीडियॉन लाइफटैब P9514 का लुक देखने में अन्‍य टैबलेट की तरह है। स्‍लीक ग्‍लॉसी ब्‍लैक फिनिशिंग के साथ टैब के फ्रंट ग्रे प्‍लास्टिक कलर दिया गया है। स्‍क्रीन की बात करें तो टैब में 10.1 इंच की बड़ी टीएफटी स्‍क्रीन मौजूद है जो यूजर को वीडियो और पिक्‍चर देखते समय बड़ा पिक्‍चर व्‍यू प्रोवाइड करती है।

 

आईए एक नजर डालते है मीडियॉन लाइफ टैब P9514 में दिए गए फीचरों पर

  • 10.1 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन

  • 32 जीबी इंटरनल मैमोरी

  • माइक्रोएसडी मैमोरी कार्ड और सिम स्‍लॉट

  • एचडीएमआई आउट

  • डॉक कनेक्‍टर

  • गूगल एंड्राएड हनीकांब 3.2 हनीकांब आपरेटिंग सिस्‍टम

  •  5 मेगापिक्‍सल रियर और 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा

मीडियॉन लाइफ टैब P9514 में दी गई कमियां

  • हर एंगल से यूजर को साफ स्‍क्रीन क्‍वालिटी नहीं मिलती

  • 720 ग्राम भार ज्‍यादा है

  • 5 घंटे बैटरी बैकप जो काफी कम है

  • 25, 000 रूपए के हिसाब से बाजार में कई अन्‍य टैबलेट मौजूद हैं।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X