शाओमी के लैपटॉप की भारत में आज पहली बार होगी फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स और फीचर्स

|

Xiaomi Mi Notebook 14 and Mi Notebook 14 Horizon Edition को आज पहली बार बिक्री के लिए पेश करने जी रही है। शाओमी ने पहली बार भारत में अपने लैपटॉप को लॉन्च किया है। उन लैपटॉप्स की बिक्री आज पहली बार भारत में होने जा रही है।

शाओमी के लैपटॉप की भारत में आज पहली बार होगी फ्लैश सेल

शाओमी लैपटॉप्स की भारत में पहली सेल

Mi Notebook 14 को कंपनी ने अमेज़न और mi.com पर बिक्री के लिए पेश किया है। आज दोपहर 12 बजे से यूज़र्स इन दोनों साइट पर जाकर इस नए लैपटॉप्स को खरीद सकते हैं। इन दोनों लैपटॉप्स को खरीदने पर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। mi.com से खरीदने पर यूज़र्स को 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर मिलेगा और 2000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- लॉकडाउन में किसी भी राज्य में ट्रैवल करने के लिए यहां से बनाएं e-Passयह भी पढ़ें:- लॉकडाउन में किसी भी राज्य में ट्रैवल करने के लिए यहां से बनाएं e-Pass

Mi Notebook 14 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स Mi Notebook 14 विंडो 10 पर आधारित है और इसका साइज 14 इंच का है। इस विंडो का डिस्प्ले फुल एचडी है। इस लैपटॉप के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। ये लैपटॉप 10th Gen Intel Core प्रोसेसर पर चलता है यानि काम करता है। इस फोन में कंपनी ने एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स को शामिल किया है, जिससे इस लैपटॉप को यूज़ करने का एक्सप्रिरियंस काफी मज़ेदार होने वाला है।

लैपटॉप्स की फीचर्स

इसके किनारों पर और ऊपरी हिस्से पर भी 3 एमएम के पतले बैजल्स दिए गए हैं। इस लैपी के बॉक्स में कंपनी यूएसबी वेबकैम दे रही है। इस लैपटॉप के लिए शाओमी कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने के बाद ये 10 घंटे तक चलेगी। इसका वजन सिर्फ 1.50 किलोग्राम है।

Mi Notebook 14 Horizon Edition की बात करें तो इस लैपी का साइज भी 14 इंच ही है। ये भी विंडो 10 होम पर आधारित है। इस लैपी में एक एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप का डिस्प्ले एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है। ये लैपटॉप भी 10th Gen Intel Core i5-10210U और i7-10510U के दो प्रोसेसर विकल्प दिए हैं।

इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ5.0, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप में कंपनी ने डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग करने के लिए भी एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है। इस लैपी का कीबोर्ड मल्टीटच सपोर्टिंग ट्रैकपैड के साथ आता है।

इस लैपटॉप में कंपनी ने स्टीरियो स्पीकर दिया है, जोकि ऑडियो प्रोसेसिंग सिस्टम से लैस है। इसके अलावा ये लैपटॉप Mi Bla ze Unlock और Mi Quickshare से लैस है। इसके अलावा इस लैपटॉप में कंपनी ने 46Wh की बैटरी भी दी गई है। इस लैपटॉप के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का बैकअप देगी।

इन लैपटॉप्स की कीमत

Mi Notebook 14 के दो वेरिएंट को कंपनी ने पेश किया है। एक वेरिएंट 256 जीबी का है, जिसकी कीमत 41,999 रुपए है और इसका दूसरा वेरिएंट 44,999 रुपए का है, जो 512 जीबी एसएसडी मॉडल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का एक तीसरा मॉडल Nvidia GeForce MX250 जीपीयू के साथ आता है, जिसकी कीमत कंपनी ने 47,999 रुपए रखी है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि शाओमी कंपनी के इन लैपटॉप्स की कीमत भी बढ़ सकती है।

Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi is going to introduce the Mi Notebook 14 and Mi Notebook 14 Horizon Edition for sale for the first time today. Xiaomi has launched its laptop in India for the first time. Those laptops are going to be sold in India for the first time today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X