2012 तक माइक्रोसॉफ्ट लांच करेगा नया आपरेटिंग सिस्‍टम विडों 8

By Super
|
2012 तक माइक्रोसॉफ्ट लांच करेगा नया आपरेटिंग सिस्‍टम विडों 8
माइक्रोसाफ्ट का विडों 7 अब तक का सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला आपरेटिंग सिस्‍टम है। इसकी अपार सफलता है बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसका अगले वजर्न विडों 8 को 2012 तक लांच करने की घोषणा की है। नए विडों 8 में विडों 7 के मुकाबले कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं। आइए जानते है आने वाले नए विडों 8 के शानदार फीचरों के बारे में

कम समय में खुलता और बंद होता है।

विंडोज 8 में अन्‍य आपरेटिंग सिस्‍टम के मुकाबले जल्दी स्टार्ट और शट डाउन हो जाता है। ज्यादातर नए पीसी और लैपटॉप में यह 10 से 15 सेकंड में स्टार्ट हो सकता है। इसके जल्‍द स्‍टार्ट होंने का कारण है इसकी शटडाउन होने की प्रकिया सिस्टम को बंद करने के बजाय कुछ एलीमेंट को हाइबरनेट करता है। जब यूजर अपना पीसी स्टार्ट करता है तो ये एलीमेंट एक्टिव हो जाते हैं जिससे आपको शुरू से पीसी ओपन नहीं करना पड़ेगा। इससे पीसी को खुलने में लगने वाला समय कम लगता है

विंडोज में स्टोर से करें डाउनलोडिंग

एप्‍पल की मैकबुक की तरह विडोंज 8 में भी एप्‍लीकेशन को स्‍टोर करने की सुविधा दी गई है। मगर इसमें केवल टाइल्ड मेट्रो यूजर ही इसका प्रयोग कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन को डाउनलोड पर वह डिजीटल फाइलों में सेव होती है। जिससे यूजर को विडों में एप्‍लीकेशन एक्‍सेस करने में आसानी रहती है।

बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए विडों में यूजर इंटरफेस के डिजाइन को बदल दिया है मगर नए विडों में विंडोज 7 के सभी एप्लिकेशन आराम से चलते हैं और विंडोज 7 से इसमें अपग्रेड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। विंडोज 7 के सभी हार्डवेयर नए विंडो में भी चलेंगे। इसमें कम्पैटिबिलिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी और न ही इसमें अतिरिक्त ड्राइवर की जरूरत होगी।

आगे के लिए नेक्‍ट बटन पर क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X