टफबुक टैब में धूल और पानी का नहीं होगा कोई असर

|
टफबुक टैब में धूल और पानी का नहीं होगा कोई असर

टैबलेट मार्केट में कई ऐसी कंपनिया मौजूद है जिन्‍होंने लोगों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए अलग-अलग फीचरों के साथ कई टैब बाजार में पेश किए है। टैबलेट इंडस्‍ट्रीज अन्‍य इंडस्‍ट्रीज के मुकाबले काफी तेजी से आगे बढ़ोत्‍तरी हो रही है जिससे अधिक से अधिक पीसी कंपनिया अपने नए टैब लांच कर रही हैं।

म्‍यूजिक डिवाइस उत्‍पादक कंपनी पैनासोनिक ने खास लोगों के लिए A1 टफबुक नाम से नया टैब लांच किया है ये टैब उनलोंगो को काफी पसंद आएगा जो ज्‍यादातर बाहर रहते है। जैसा की नाम से ही पता चल रहा है टफबुक में पानी और धूल को कोई असर नहीं होता। 267 x 211 x 17 एमएम आकार की पैनासोनिक A1 टफबुक का भार मात्र 966 ग्राम है।

 

तकनीकी रूप से टफबुक में 10.1 इंच की सक्रीन दी गई है जो 768 x 1024 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में मल्‍टीटच की सुविधा दी गई है जिससे यूजर को गेम और इमेज एक्‍सेस करने का अलग अनुभव मिलता है। टैब में 1200 मेगाहर्ट का मारवल प्रोसेसर के साथ 1024MB की सिस्‍टम मैमोरी स्‍पेस मौजूद है जिससे टैब में बड़ी एप्‍लीकेशन भी आराम से खुलती हैं। अगर आप टैब की मौमोरी को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए डिवाइस में एक्‍टर्नल मैमोरी स्‍लॉट दिया गया है जिसकी मदद से टैब में 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड की जा सकती है।

 

वीडियो चैटिंग और फोटो कैपचरिंग करने के लिए टैब में 5 मेगापिक्‍सल का रियर और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेस कैमरा दिया गया है पैनासोनिक टफबुक एंड्राएड के 3.2 वर्जन ओएस पर रन करती है जिसमें यूजर पहले से लोडेड कई एप्‍लीकेशन का प्रयोग भी कर सकता है। कनेक्‍टीविटी के लिए टफ बुक में वाईफाई, ब्‍लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गई है। कंपनी ने फिलहाल अपनी नई टफबुक की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है मगर जिन लोगों को ज्‍यादातर समय धूल-धक्‍कड़ में गुजारना पड़ता है उनके लिए टफबुक एक आइडियल गैजेट है।

पैनासोनिक टफबुक में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • रेन और डस्‍ट प्रूफ

  • 267 x 211 x 17 आकार

  • 10.1 इंच स्‍क्रीन साइज

  • एंड्राएड 3.2 वर्जन हनिकांग प्‍लेटफार्म

  • ड्यूल कोर प्रोसेसर

  • 16, 384 एमबी इंटरनल मैमोरी

  • 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा

  • ऑटो फोकस, लिड लाइट

  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबेल मैमोरी

  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट

  • ब्‍लूटूथ, वाईफाई

  • मल्‍टी टच सपोर्ट

  • 966 ग्राम भार

  • 4590 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X