खास फीचर्स से लैस पैनासोनिक 2-इन-1 टफबुक इंडिया में लॉन्च

By Neha
|

प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने दुनिया का पहला 3:2 रेशो के साथ 12 इंच का टू इन वन डिटेचेबल टफबुक (लैपटाप) सीएफ-33 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टफबुक को सेना, पुलिस, आपातकालीन सेवाओं, सरकारी एजेंसियों, रक्षा, क्षेत्र सेवा और श्रमिक क्षेत्र को ध्यान रखते हुए पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें, तो बिना टैक्स के इसकी कीमत 2,70,000 रुपए है।

खास फीचर्स से लैस पैनासोनिक 2-इन-1 टफबुक इंडिया में लॉन्च

2-इन-1 डिटेचेबल टफबुक पहला ऐसा डिवाइस है, जो इंटेल के लेटेस्ट जनरेशन CoreTM vProTM प्रोसेसर और विंडोज 10 प्रो से लैस है। पैनासोनिक इस नए प्रॉडक्ट के साथ टफबुक सेक्शन में अपनी बाजार में मौजूदा 65 परसेंट भागीदारी को 70 परसेंट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अगर टफबुक CF-33 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्टीरियो माइक्रोफोन के साथ 2 एमपी वेबकैम और 8 एमपी डॉक्यूमेंशन रिअर कैमरा दिया गया है।

खरीदना चाहते हैं लैपटॉप बैग, तो ये 5 हैं बेस्ट ऑप्शन!खरीदना चाहते हैं लैपटॉप बैग, तो ये 5 हैं बेस्ट ऑप्शन!

अतिरिक्त कस्टमाइज ऑप्शन के साथ इसमें बिजनेस इंटरफेस सेट दिया गया है, जिसमें एसबी 3.0, एचडीएमआई, लैन, माइक्रो एसडी-एक्ससी पोर्ट आदि शामिल हैं। इसके अलावा ये 8जीबी रैम, 256 जीबी रोम से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।

eBay बिग डील सेल शुरू, हर प्रॉडक्ट पर 60% डिस्काउंटeBay बिग डील सेल शुरू, हर प्रॉडक्ट पर 60% डिस्काउंट

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख गुंजन सचदेव ने टफबुक CF-33 के बारे में कहा कि टफबुक सीएफ 33 लैपटाप व टैबलेट का मिला जुला रूप है, जिसे दोनों तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये पैनासोनिक की सातवीं जेनरेशन का रग्ड टफबुक लैपटॉप है, जिसके लिए पीसी डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग में 20 साल तक इनोवेशन किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Pansonic launches its new 2-in-1 detachable fully rugged notebook. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X