सैमसंग ने लांच किया नया गेमिंग लैपटॉप यैलो 3डी

|
सैमसंग ने लांच किया नया गेमिंग लैपटॉप यैलो 3डी

खासतौर से गेमिंग परपज़ को ध्‍यान में रखते हुए बनाए गए सैमसंग 7 सीरीज येलो लैपटॉप में 1 टीबी की हार्डडिस्‍क दी गई है साथ में 128 जीबी एसएसडी भी मौजूद है। लैपटॉप में दी गई 14.3 इंच की सुपर लिड ब्राइट स्‍क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। पॉवर की बात करें तो यैलो में कोरआई7 क्‍यूएम प्रोसेसर दिया गया है जो 2300 मेगार्ह की स्‍पीड से वर्क करता है। यूजर इसे 3100 मेगाहर्ट टर्बो और 3300 मेगाहर्ट टर्बो तक अपग्रेड भी कर सकता है। हाई कंफ्रीगेशन के बावजूद लैपटॉप काफी अल्‍ट्रापोर्टेबल है यैलो का भार 3.81 किलो है।

सैमसंग यैलो 3डी गेमर लैपटॉप में दिए गए फीचरों पर एक नजर

14.3 इंच की सुपर 3डी लिड ब्राइट स्‍क्रीन

1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

8 जीबी डीडीआर3 रैम

इंटल आईवी ब्रिज सीपीयू

3.81 किलो भार

409.8 X 284.8 X32.9 आकार

कीमत- 147,304 रुपए ($2643)

पढ़ें: मंगल ग्रह से रोवर क्यूरोसिटी द्वारा भेजी गईं 10 अनोखी तस्‍वीरें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X