सैमसंग ने भारत में लांच की नई स्‍लिम अल्‍ट्राबुक

|
सैमसंग ने भारत में लांच की नई स्‍लिम अल्‍ट्राबुक

भारत में अल्‍ट्रबुक एक नए ट्रैंड के रूप में उभर कर सामने आ रहीं हैं। शायद यही कारण है डेल, एप्‍पल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां भारत में अल्‍ट्राबुक के नए मॉडल लांच करने में लगीं हुईं हैं। हाल ही में सैमसंग ने अपनी सीरीज 5 के तहत 14 इंच की एक नई अल्‍ट्राबुक लांच की है।

अगर अभी तक देखा जाए तो भारत में 50,000 रुपए से कम में आने वाली पहली अल्ट्राबुक एसर एस्पायर एस3 थी, सैमसंग की 14 इंच अल्ट्राबुक थोड़ी महंगी जरूर है मगर एसर एस्‍पायर अल्‍ट्राबुक के मुकाबले इसमें ज्‍यादा पावरफुल प्रोसेसर और फीचर दिए गए हैं।

 

सैमसंग अल्‍ट्राबुक में दी गई 14 इंच की स्‍क्रीन 1366x68 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। इसके अलावा नई अल्‍ट्राबुक मात्र 20.8 मिलीमीटर मोटी है जो भारत में अल्‍ट्राबुक की श्रेणी में इसे बेहतर बनाती है। दमदार पॉवर के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्ट का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 4जीबी की रैम लगी हुई है जो फास्‍ट नेट सर्फिंग का अनुभव प्रदान करती है।

 

लुक के मामले में सैमसंग की नई 14 इंच अल्‍ट्राबुक आपको पसंद आएगी मगर इसके लुक को और शानदार बनाया जा सकता था, भारत में सैमसंग ने सीरीज 5 के तहत 14 इंच अल्‍ट्राबुक को 55,000 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच किया है।

सैमसंग 14 इंच अल्‍ट्राबुक में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 14 इंच स्‍क्रीन साइज

  • 500 जीबी हार्ड डिस्‍क

  • 1.6 गीगाहर्ट का इंटल कोर आई5 2467 एम प्रोसेसर

  • एएमडी ग्राफिक सपोर्ट

  • 2 x यूएसबी 3.0 पोर्ट

  • वीजीए पोर्ट

  • 10/100/1000 वॉयरलैस लेन इथरनेट

  • लिड बैकलाइट

  • 333 x 229.5 x 20.9 एमएम आकार

  • डीवीडी बर्नर

  • 6 जीबी मैमोरी कैपेसिटी

  • आरजे 45 पोर्ट एचडीएमआई पोर्ट

  • 1,366 x 768 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • विंडो 7 ऑपरेटिंग सिस्‍टम

  • 6144 एमबी रैम

  • वेबकैम की सुविधा

  • ब्‍लूटूथ

  • कीमत- 55,000

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X