सैमसंग लांच करेगा सीरीज 9 लैपटॉप

|
सैमसंग लांच करेगा सीरीज 9 लैपटॉप


लिनोवो और तोशीबा जैसी दिग्‍गज लैपटॉप कंपनियां सैमसंग की नई सीरीज से घबराई हुई हैं। सैमसंग ने अपनी 9 सीरीज के तहत 9 लैपटॉप बाजार में लांच किए है। सैमसंग की नई सीरीज के लैपटॉप की बॉडी में ड्यूरेलियम का प्रयोग किया गया है जो इनके लुक को शइनी और स्‍मार्टी बनाता है।

सैमसंग की 9 सीरीज लैपटॉप में 13.3 इंच और 15 इंच स्‍क्रीन साइज ऑप्‍शन दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैपटॉप का भार काफी कम है जो इस सीरीज की खासियत भी है।

सैमसंग की 9 सीरीज लैपटॉप में दिए गए फीचरों पर एक नजर

GENERAL FEATURES of Samsung Series 9 laptops

DISPLAY

 

Type

Samsung SuperBright LED

Size

13.3 inches and 15 inches

Resolution

1366 x 768 pixels(13.3") & 1600 x 900 (15")

STORAGE CAPACITY

 

Memory

4 GB RAM (13.3" model) & 8 GB RAM (15" model)

Storage

128 GB SSD

Card reader

Yes, multi-card reader

DATA MANAGEMENT

 

Bluetooth

Yes

USB

3.0 version

POWER MANAGEMENT

 

Battery Life

7 hours (13.3" model) & 10 hours (15" model)

Weight

2.5 lbs (13.3" model) & about 3.5 lbs (15" model)

Operating system

Genuine Windows® 7 Home Premium (64-bit)

CPU

Intel’s Core i5-2467M 1.60 GHz dual-core processor

सैमसंग 9 सीरीज के अंतर्गत 15 इंच स्‍क्रीन साइज लैपटॉप देखने में मैकबुक से मिलता जुलता है। लैपटॉप में 128 जीबी की सुपर फास्‍ट स्‍टोरेज कैपेसिटी दी गई है। वहीं दूसरी ओर सैमसंग को 13.3 इंच मॉडल 7 घंटे का शानदार बैटरी बैकप प्रोवाइड करता है।

लैपटॉप में बैटरी लाइफ प्‍लस तकनीक दी गई है जिसकी मदद से यूजर 80 प्रतिशत तक बैटरी सेव कर सकता है। सैमसंग के अनुसार नई 9 सीरीज लैपटॉप 75, 000 रूपए की अनुमानित कीमत में पेश किए गए है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X