अपने सीपीयू को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग का प्रयोग करना चाहिए या फिर लिक्विड कूलिंग का

By Arunima Mishra
|

किसी भी मशीन को ज्यादा देर तक चलाएं तो वह गर्म हो जाती है। कंप्यूटर के साथ भी ऐसा ही है। इसे ठंडा रखने के लिए अब एक नई तकनीक इस्तेमाल हो रही है जो सस्ती भी है, कारगर भी। यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें एयर कूलिंग और लिक्विड कूलिंग है। आइये जानते हैं कौन सी बेहतर है।

एयर कूलर और लिक्विड कूलर

एयर कूलर और लिक्विड कूलर

एयर कूलिंग में पीसी में कई सारे फैन लगे होते हैं ग्राफिक्स कार्ड फैन, और सीपीयू फैन जो मेटल हीट सिंक के ऊपर लगता है। वही लिक्विड कूलिंग में coolant-filled tubes, रेडिएटर, और वाटर ब्लॉक लगाए जाते हैं।

एयर कूलर
 

एयर कूलर

एयर कूलर को सीपीयू में लगाने के लिए ज्यादा चीज़ों की जरूरत नहीं पड़ती है इसमें मैन्यफैक्चरर को सिर्फ अंदर और बाहर की तरफ दो फैन लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा, ग्राफिक्स कार्ड और कंप्यूटर प्रोसेसर में फैन लगे होते हैं। यह लिक्विड कूलर से बहुत सस्ता होता है।

यही नहीं अगर आप इससे बड़ा और बेहतर रिग खरीद ते हैं तब भी आप बहुत कम पैसों में एयर कूलिंग सेटअप लगा सकते हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा देर तक पीसी का इस्तेमाल करते हैं तो हीट सिंक बढ़ा हो जायेगा जिससे एयर कूलिंग लगाने से फैन की आवाज़ होती है।

OnePlus 5 हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक, नए फोन की है तैयारीOnePlus 5 हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक, नए फोन की है तैयारी

लिक्विड कूलर

लिक्विड कूलर

लिक्विड कूलर के लिए आपको एक पंप, रेडिएटर और रेडिएटर फैन की जरूरत पड़ेगी। इसमें पंप रेडिएटर से ट्यूब से जुड़ा होता है, जिससे पानी या coolant को पंप से रेडिएटर तक सर्कुलट किया जाता है। एयर कूलिंग के मुकाबले इसका सबसे बढ़ा फ़ायदा यह है कि इससे सिस्टम को बहुत जल्दी ठंडा किया जा सकता है। इसके अलावा यह पहले की तुलना में बहुत कम जगह लेता है और कोई शोर भी नहीं होता है।

हालांकि इसके कुछ नकारात्मक पहलू बभी हैं जैसे कि इसका कस्टम सेटअप बहुत मेहेंगा होता है। इसके साथ ही इसे सीपीयू में लगाने से पहले प्लानिंग करनी पड़ती है। जिसके लिए प्री प्लानिंग किट की जरुरत पड़ती है।

इसमें सीपीयू के लिए वाटर ब्लॉक लेना पड़ता है जो सॉकेट में फिट हो सके, और इसको लगाने के लिए ब्लॉक और टुबिंग उसके साइज के होने चाहिए साथ ही इसके ट्यूब, पंप, रेज़व्वार, रेडिएटर, रेडिएटर का फैन और कूलेंट यह सब से मैच होना चाहिए। अगर आपको हर लूप के लिए अलग कार्ड चाहिए तो आपको उसके लिए बढ़ा साइज खरीदना पड़ेगा। क्योंकि यह पानी है तो यह ख़त्म हो जाता है।

अगर आपको अपना काम सस्ते में करना है तो आप एयर कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप काफी देर तक काम करते हैं तो लिक्विड कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
One of the major disadvantages when it comes to the desktop is "heat".

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X