अन्‍य ब्रांडों को कड़ी टक्‍कर देगा सोनी का नया लैपटॉप

By Super
|
अन्‍य ब्रांडों को कड़ी टक्‍कर देगा सोनी का नया लैपटॉप
कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रानिक के साथ-साथ सोनी पीसी बाजार में भी अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रहीं है और उसमें कामयाब भी हो रही है। सोनी वॉयो सीरीज के लैपटॉप, डेल और एचपी जैसे बड़े पीसी निर्माताओं को कड़ी टक्‍कर देने में लगे हुए है। सोनी ने अपनी वॉयो रेंज में बढोत्‍तरी करते हुए VPCEH1FGX नाम से नया लैपटॉप बाजार में उतारा है।

नए लैपटॉप को कंपनी ने कई यूनीक फीचरों के साथ अपडेट करके बाजार में लांच किया है। तकनीकी रूप से सोनी वॉयो VPC EH1FGX में 2.3 गीगाहर्ट का इंटल कोर आई 5-2410 एम प्रोसेसर दिया गया है जो लैपटॉप को फास्‍ट स्‍पीड परफार्मेंस प्रोवाइड करता है साथ में 4 जीबी रैम कैपेसिटी के साथ 500 जीबी की शानदार हार्ड ड्राइव दी गई है जिसकी वजह से ढेर सारा डेटा लैपटॉप में आराम से सेव कर सकते हैं। नए सोनी वॉयो लैपटॉप में डीवीडी राइटर के साथ डीवीडी रीडर भी दिया गया है जो इस रेंज के अन्‍य लैपटॉप में कम ही उपलब्‍ध है।

बडे व्‍यू के लिए सोनी वॉयो VPC EH1FGX में 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1,366 x 768 पिक्‍सल का हाई रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है इसकी वजह से लैपटॉप में मूवी या वीडियो देखने का अलग अनुभव मिलता है। नए लैपटॉप में एनवीडिया जी फोर्स 410 एम ग्राफ्रिक कार्ड सपोर्ट दिया गया है जो हाई डेफिनेशन गेम को स्‍मूदली रन करने में मदद करता है। यूजर फ्रेंडली विडों 7 आपरेटिंग सिस्‍टम के साथ सोनी वॉयो में VPC EH1FGX में 64 बिट माइक्रोप्रोसेसर दिया गया है जो लैपटॉप में ज्‍यादा मैमोरी स्‍पेस प्रोवाइड करता है।

इतने फीचरों के साथ नए वॉयो VPC EH1FGX को कंपनी ने चारकोल ब्‍लैक, ब्‍लश पिंक, मिड नाइट ब्‍लू और ग्‍लेसियर व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में लांच किया है। लैपटॉप में इनबिल्‍ड 3500 एमएएच लीथियम ऑयन बैटरी की वजह से वॉयो VPC EH1FGXका बैकप भी अच्‍छा है, एक बार फुल चार्ज होने पर लैपटॉप में लम्‍बा बैटरी बैकप मिलता है। सोनी ने अपने नए वॉयो VPC EH1FGX को 40,000 रूपए की अनुमानित कीमत में बाजार में लांच किया है।

सोनी वॉयो VPC EH1FGX के फीचरों पर एक नजर

  • 2.3 गीगाहर्ट का इंटल कोर आई 5-2410 एम प्रोसेसर
  • 15.6 इंच स्‍क्रीन
  • 1.2 x 14.6 x 9.8 लैपटॉप साइज
  • विडों 7 आपरेटिंग सिस्‍टम
  • 4 जीबी रैम कैपेसिटी
  • 500 जीबी हार्ड ड्राइव
  • डीवीडी राइटर के साथ डीवीडी रीडर की सुविधा
  • वाईफाई, ब्‍लूटूथ
  • जी फोर्स 410 एम ग्राफ्रिक कार्ड
  • वीजीए और एचडीएमआई ऑउटपुट
  • 3500 लीथियम ऑयन बैटरी
  • कीमत- 40,000 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X