माइक्रोसॉफ्ट का विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में उपलब्ध है लेकिन अभी भी लोग इसके फीचरों को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें विंडो 8 ओएस में न सिर्फ फ्रेंडली फंक्शन दिए गए हैं बल्कि यह पहले से अधिक स्मार्ट और फास्ट प्रोसेसिंग ओएस है। आज हम आपको 5 ऐसे कारणों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से विंडों 8 ओएस विंडो 7 ओएस से ज्यादा बेहतर है।
पहले से कम मैमोरी लेगा विंडो 8- विंडो 7 के मुकाबले विंडो 8 को आसानी से पेन ड्राइव, एक्टर्नल हार्ड ड्राइव में कैरी किया जा सकेगा। इसके अलावा कंप्यूटर पीसी में यह पहले से कम समय में इंस्टॉल हो जाएगा। कम मैमोरी की वजह से इसकी स्पीड भी अच्छी होगी।
पढ़ें: क्रिसमस में आप ले सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.