आ गए नए जमाने के ऑल इन वन पैकार्ड पीसी

|
आ गए नए जमाने के ऑल इन वन पैकार्ड पीसी

भारी भरकम पीसी के जमाने अब लद चुके है। लैपटॉप आने के बाद ऐसा लग रहा था कि पीसी बाजार में पूरी तरह गायब हो जाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ बल्कि पीसी निर्माताओं ने नई तकनीक का प्रयोग कर पीसी को एक नए रूप में पेश किया और आज ऑल इन वन पीसी की काफी मांग है।

ऑल इन वन पीसी में साधारण पीसी के मुकाबले थोड़ा अलग होतें है, जहां डेस्‍क टॉप में स्‍क्रीन, सीपीयू और सभी चीजें अलग-अलग होती है वहीं ऑल इन वन पीसी में सभी एक्‍टर्नल डिवाइसों को एक साथ कॉम्‍पैक्‍ट कर दिया जाता है। जिससे कम जगह से ज्‍यादा बेहतर तरीके से पीसी पर आप कर सकते हैं।

 

पीसी निमार्ता कंपनी पैकार्ड बेल ने दो एआईओ मॉडल के ऑल इन वन पीसी बाजार में पेश किए है। यह डेस्‍कटॉप देखने में काफी स्‍लिम और कई फीचरों से लैस है आइए विस्‍तार पूर्वक जानते है ऑल इन वन पैकार्ड डेस्‍कटॉप पीसी में दिए गए फीचरों के बारे में जो इन्‍हें अन्‍य पीसी से बेहतर बनाते हैं। ग्‍लासी ब्‍लैक कला फिनिशिंग के साथ पीसी में दी गई बटन यूजर फ्रेंडली है जिन्‍हें प्रयोग करना काफी आसान है। पैकार्ड बेल के वन टू एआईओ डेस्‍कटॉप को दो अलग-अलग साइज में पेश किया है जिसमें से पहले मॉडल का स्‍क्रीन साइज 21 इंच और दूसरे मॉडल का

 

स्‍क्रीन साइज 23 इंच है। दोनों मॉडल में 1920x 1080 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है। स्‍क्रीन में वीडियो और गेम खेलते समय अलग अहसास होता है। पीसी में फास्‍ट परफार्मेंस के लिए इंटल का सैंडी ब्रिज प्‍लेटफार्म दिया गया है इसके अलावा आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंटल आई 3, आई 5 और आई 7 प्रोसेसर में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। पीसी में हाईडेफिनेशन गेम काफी स्‍मूदली प्‍ले होते हैं इसके लिए पीसी में GT530 और

GT 520 ग्राफ्रिक कार्ड सपोर्ट मौजूद है। कंपनी ने भारत में दोनों पीसी मॉडलों की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर ऑनलाइन कीमत के अनुसार पैकार्ड 23 इंच मॉडल 60,000 और 21 इंच 45,000 रूपए में उपलब्‍ध हैं।

पैकार्ड एआईओ पीसी के फीचरों पर एक नजर

  • 23 इंच और 21 इंच स्‍क्रीन साइज ऑप्‍शन

  • 1920x 1080 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • इंटल सेकेंड जेनरेशन प्रोसेसर, इंटल सैंडी ब्रिज प्‍लेटफार्म

  • इंटल आई 3, आई 5 और आई 7 प्रोसेसर ऑप्‍शन

  • 8 जीबी रैम

  • एनवीडिया जी फोर्स GT530 और GT 520 ग्राफिक कार्ड आप्‍शन

  • क्रिएटिव THX ट्रू स्‍टूडियो पीसी साउंड कार्ड, 5.1 सरांड साउंड कैपेबिल्‍टी

  • 6 यूएसबी पोर्ट, 5 इन 1 कार्ड रीडर

  • एचडीएमआई पोर्ट

  • कीमत23 इंच- 60,000 रूपए

  • कीमत21 इंच- 45,000 रूपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X