वीडियोकॉन ने लांच किया 3जी सपोर्ट वॉयस कॉलिंग टैबलेट

By Rahul
|

कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी वीडियोकॉन ने 8,799 रुपए में 3जी के साथ वॉयस कॉलिंग एंड्रायड टैबलेट VT85C लांच किया है। जिसकी खासियत इसकी कम कीमत और लेटेस्‍ट फीचर है। VT85C नाम के नए 3जी टैब में 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर दिया गया है ये एंड्रायड के 4.2 जैलीबीन ओएस पर रन करता है साथ में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्‍सल का वीजिए फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है, इंटरनेट और वॉयस कॉल करने के लिए टैब में सिम स्‍लॉट बना हुआ है। टैबलेट में कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन आपको पहले से मिलेंगी जैसे फेसबुक, ओपेरा मिनी, हंगामा।

इसके अलावा वीडियोकॉन के खेमें में VT75C नाम का एक दूसरा मॉडल भी है जिसमें 7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। वीडियोकॉन के दूसरे टैब VT75C में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर, एंड्रायड 4.1 जैलीबीन और 2मेगापिक्‍सल रियर कैमरा दिया गया है।

VT85C को वीडियोकॉन ने व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन के साथ 8,799 में पेश किया है जो जल्‍द मार्केट में मिलने लगेगा।

वीडियोकॉन ने लांच किया 3जी सपोर्ट वॉयस कॉलिंग टैबलेट

वीडियोकॉन VT85C में दिए गए फीचर

7-inch (1024 x 600 pixels) capacitive 5-point multi-touch display
Android 4.2(Jelly Bean) OS
1.2 GHz dual-core Cortex A9 processor
5MP rear camera
0.3MP (VGA) front-facing camera
10 mm thick
3.5mm audio jack, FM Radio with Recording
3G (via SIM card slot), WiFi, Bluetooth, GPS/AGPS
1GB DDR3 RAM
4GB internal memory
expandable memory up to 32GB
3000 mAh battery

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X