सैमसंग ने पेश किए दो नए टैबलेट

|
सैमसंग ने पेश किए दो नए टैबलेट


सैमसंग के गैलेक्‍सी टैब 730 और 750 अब तक के सबसे लेटेस्‍ट उत्‍पादों में से एक हैं। दोनों मॉडल के टैब में 3 जी कनेक्‍टीविटी की सुविधा दी गई है। सैमसंग जल्‍द वाईफाई तकनीक के साथ नया टैब लांच करेगा जिसकी कीमत भी काफी कम होगी। अन्‍य देशों की तुलना में भारत एक ऐसा देश है जहां टैबलेट मार्केट में दिनों दिन तेजी से बढ़ोत्‍तरी हो रही है। सैमसंग के नए 730 और 750 टैबलेट में कई ऐसे फीचर दिए गए है जो बाजार में मौजूद अन्‍य टैब के मुकाबले आपको ज्‍यादा पसंद आएंगे तो आइए बात देखते है सैमसंग के नए टैब में कौन-कौन से नए फीचर दिए गए हैं।

गैलेक्‍सी टैब 730 का आकार 230.9 एमएम 157.8 एमएम x 8.6 एमएम और भार 157.8 ग्राम है। टैब की डिजाइन और कलर काफी आकर्षित करते हैं। सैमसंग गैलेक्‍सी के 730 मॉडल में 8.9 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है वहीं 750 मॉडल में 10.1 इंच की स्‍क्रीन मौजूद है। दोनों टैब की स्‍क्रीन साइज में अंतर है मगर स्‍क्रीन का रेज्‍यूलूशन 1280 x 800 एक जैसा है। सैमसंग गैलेक्‍सी 730 और 750 में दो कैमरा दिए गए है जिसमें से 3.15 मेगापिक्‍सल का मेन और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा इनबिल्‍ड है।

टैब में दिया गया लिड लाइट सपोर्ट की मदद से कम रोशनी में भी साफ क्‍वालिटी की फोटो कैपचरिंग की जा सकती है। सैमसंग ने नए टैब को 16जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन के साथ पेश्‍ा किया है। कंपनी के अनुसार टैब को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 9 घंटे का पावरफल बैटरी बैकप मिलता है। इसके अलावा टैब में पहले से कई एप्‍लीकेशन प्री लोडेड है जिनका पूरा मजा आप उठा सकते हैं। बाजार में सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 730 मॉडल 33, 900 रूपए और गैलेक्‍सी टैब 750 मॉडल 36, 200 रूपए में उपलब्‍ध है।

सैमसंग गैलेक्‍सी 730 और 750 के फीचरों पर एक नजर

  • 730 मॉडल - 8.9 इंच स्‍क्रीन साइज

  • 750 मॉडल- 10.1 इंच स्‍क्रीन साइज

  • 3.15 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा

  • 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा

  • लिड फ्लैश लाइट

  • 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन

  • एनवीडिया टैगरा ड्यूल कोर 1 गीगा हर्ट एप्‍लीकेशन प्रोसेसर

  • 7000 एमएएच बैटरी

  • 9 घंटे बैटरी बैकप

  • कीमत- 730 मॉडल 33, 900 रूपए

  • कीमत- 750 मॉडल 36, 200 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X