जोटेक ने लांच किए 3 नए पर्सनल कंप्‍यूटर

|
जोटेक ने लांच किए 3 नए पर्सनल कंप्‍यूटर

ग्राफ्रिक कार्ड सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने के बाद जोटेक ने पीसी बजार की रुख करते हुए एक साथ पर्सनल कंप्‍यूटर के 3 नए मॉडल लांच किए हैं। जेड बॉक्‍स मिनी सीरीज के तहत जोटेक ने जेडबॉक्‍स ID 81, ID 80, और AD04 मॉडल पेश किए हैं।

देखने में जोटेक के नए पीसी सेटऑफ बॉक्‍स की तरह लगत हैं। मगर इनके साइज पर मत जाइए जोटेक जेडबॉक्‍स आईडी 81 में इंटल का सेलरॉन प्रोसेसर के साथ ग्रफिक कार्ड इनबिल्‍ड है। जबकी दूसरे मॉडल बॉक्‍स आई80 में इंटल का एटम प्रोसेसर इनबिल्‍ड है जो 2.13 गीगा हर्ट की स्‍पीड प्रोवाइड करता है।

जोटेक पीसी के तीसरे मॉडल एडी04 में एएमडी ड्युल कोर प्रोसेसर इनबिल्‍ड है जो 1.65 गीगा हर्ट की स्‍पीड से रन करता है। इसके अलावा एडी में वाईफाईए डीवीआई और एचडीएमआई की सुविधा भी दी गई है। कीमत के हिसाब से जोटेक ZBOX ID81, ID 80 और AD04 पीसी 13,333 रूपए, 14,555रुपए और 16, 999अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X