पावरफुल टैबलेट है जेडटीई टी98

By Super
|
पावरफुल टैबलेट है जेडटीई टी98
भारतीय बाजार की जरह ग्‍लोबल मार्केट में भी टैबलेट का क्रेज बढ़ रहा है। पीसी बाजार की बड़ी कंपनियां अपने टैब में हाई यूनीक फीचर और डिजाइन के द्वारा एक दूसरे को पीछे करने में लगी हुईं हैं। उपभोक्‍ता भी हाई स्‍पीड परफार्मेंस और डिजाइन के टैबलेट ज्‍यादा पसंद कर रहें है। फोन निर्माण कंपनी जेडटीई ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए जेडटीई टी 98 के नाम से नया टैब पीसी बाजार में पेश किया है। जो दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार परफार्मेंस यूजर को देता है।

जेडटीई टी 98 टैबलेट में 7 इंच की ज डब्‍लूएक्‍सजीए स्‍लीक स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। जेडटीई टी 98 में गूगल का एंड्राएड 3.2 हनिकांब वर्जन आपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। टी 98 में सिम स्‍लॉट का ऑप्‍शन भी मौजूद है जो जीएसएम 9001800 और टीडीआई1 9002010 आवृत्ति को सपोर्ट करता है। जेडटीई अपने टैब को नेक्‍ट जेनेरेशन टैब कर श्रेणीं में रखना चाहता है इसके लिए टैब में हाल ईआई नाम से क्‍वाड कोर एनवीडिया 3 प्रोसेसर दिया गया है, काल ईआई सूपर मैन के पिता का नाम था। इसका सबसे बड़ा कारण कर इसकी पावर जो किसी अन्‍य प्रोसेसर के मुकाबले काफी अधिक है।

11.5 मोटाई के जेडटीई 98 में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 1 जीबी रैम दी गई है जो टैब को क्‍वाड कोर प्रोसेसर के साथ अच्‍छी परफार्मेंस प्रोवाइड करती है। टैब में वीडियो कालिंग की सुविधा के लिए रियर और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो लिड लाइट के साथ बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रोवाइड करता है।

2 मेगापिक्‍सल कैमरे से यूजर अच्‍छी क्‍वालिटी पिक्‍चर के साथ वीडियो कांनफ्रेंसिंग भी कर सकता है। अगर एक बार टैब को फुल चार्ज कर दिया जाए तो 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ टैब 7 से 9 घंटे का शानदार बैटरी बैकप देता है। जेडटीई 98 की कीमत के बारे में काई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिल पाई है मगर बाजार में जेडटीई को अन्‍य कंपनियों के टैब से मुकाबला करना है तो टी 98 को कम दाम में ही लांच करना पड़ेगा ।

जेडटीई टी 98 के फीचरों पर एक नजर

  • गूगल का एंड्राएड 3.2 हनिकांब आपरेटिंग सिस्‍टम
  • 7 इंच स्‍क्रीन साइज
  • सिम स्‍लाट
  • क्‍वाड कोर एनवीडिया टैगरा 3 प्रोससर
  • जीएसएम 900/1800 और टीडी1 900/2010 फ्रीक्‍वेंसी सपोर्ट
  • 16 जीबी मैमोरी
  • 1जीबी रैम
  • 5 मेगा पिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड लाइट सपोर्ट
  • टेगरा 3 क्‍वाड कोर सीपीयू
  • 1080 पिक्‍सल फुल एचडी वीडियो सपोर्ट
  • 4000 एमएएच बैटरी
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X