इस दिवाली घर को जगमगाएं वो भी मात्र 200 रु के अंदर

इस दिवाली घर को जगमगाएं वो भी मात्र 200 रु के अंदर

इस दिवाली घर को जगमगाना चाहते हैं वो भी कम पैसे खर्च करके तो आप सही जगह आए है, आज हम 10 ऐसे LED लाइट ले कर आए हैं जो 200 रु के अंदर ऑनलाइन घर बैठे मंगा सकते हैं। इन्‍हें आप घर के डेकोरेशन भी यूज़ कर सकते हैं या फिर अपने गार्डेन को रात में जगमगा सकते हैं।

ये सभी LED लाइट अमेजन इंडिया ऑनलाइन साईट पर उपलब्‍ध है, वैसे इस समय इन्‍हें खरीदने का सबसे अच्‍छा मौका है क्‍योंकि Great Indian Festival सेल जो चल रही है और साथ ही दिवाली भी आने वाली है तो बिना देर किए चलिए डालते हैं 10 बेहतरीन एलईडी लाइट पर एक नज़र

इसकी सबसे खास बात है इसे इंडोर और आउटडोर कहीं भी यूज़ कर सकते हैं भले ही वहां पर बिजली का कनेक्‍शन हो या न हो क्‍योंकि ये बैटरी से चलती हैं। लाइट की लंबाई 5 मीटर है और इसमें कुल 50 LED लगी हुई हैं।

पार्टी का मूड है तो ये LED बल्‍ब आपका मूड खराब नही होने देगा, दिवाली डेकोरेशन के साथ इसे किसी भी साधारण बल्‍ब होल्‍डर में लगा कर डिस्‍को लाइट का मज़ा ले सकते हैं। इसमें एक छोटी सी मोटर भी लगी हुई है जो बल्‍ट को धीरे-धीरे घुमाती रहती है। बल्‍ब में लगी रंग-बिरंगी लाइट आपको पसंद आएगी।

बेड रूम हो या फिर ड्राइंग रूम, ये बॉटल लाइट्स आपके घर में चार-चांद लगा देंगी। इन्‍हें कहीं भी लटका सकते है या फिर गिफ्ट भी कर सकते हैं। इसमें 20 कॉपर की LED लाइट लगी हुई हैं जो बैटरी से ऑपरेट होती है यानी बिजली कनेक्‍शन को कोई झंझट नहीं।

इस LED लाइट का कलर येलो से थोड़ा हट कर है, अगर व्‍हाइट LED लाइट पसंद है तो ये आपके लिए परफैक्‍ट हैं। इन्‍हें पार्टी, दिवाली, क्रिसमस के अलावा दूसरे फंक्‍शन में यूज़ कर सकते हैं।

200 रु से कम कीमत में मिलने वाली ये लाइट 10 मीटर लंबी है, इसे आउटडोर के साथ इंडोर यूज़ कर सकते हैं। डायरेक्‍ट प्‍लग सोर्स से इसे कनेक्‍ट किया जा सकता है। ये भी येलो कलर से थोड़ा हटकर हैं, इनकी रोशनी वार्म व्‍हाइट है।

घर में अगर पुरानी बॉटल पड़ी है तो उसे फेकिए मत, क्‍योंकि ये कॉर्क बॉटल लाइट उसे मैजिक लाइट में बदल देंगी, इसे किसी भी बॉटल में ऊपर की तरफ ढक्‍कन की जगह लगा दीजिए। सबसे अच्‍छी बात ये बैटरी ऑपरेटेड हैं तो तार वगैरह का कोई झंझट नही, बॉटल को कहीं भी आसानी से ले भी ला सकते हैं।

जुगनू पसंद हैं तो ये फेयरी स्‍ट्रिंग लाइट भी पसंद आएगी, इसमें 100 छोटी-छोटी LED लाइट लगी हुईं है जो यूएसबी की मदद से कनेक्‍ट की जा सकती है यानी पॉवर बैंक या फिर किसी भी मोबाइल चार्जर की मदद से इसे यूज़ कर सकते हैं। इन एलईडी लाइट की कुल लंबाई 10 मीटर है।

जगमगाते फूलो को अपनी बालकनी या ड्राइगंरूम में लगाना चाहते हैं तो थोड़ा हट कर इन LED लाइट को ले सकते हैं। ये ओवरहीट नहीं होती साथ ही इन्‍हें डायरेक्‍ट आप प्‍लग की मदद से लगा सकते हैं।

ये सिंपल LED लाइट हैं जिन्‍हें आप जैसे चाहें वैसे डेकोरेट कर सकते हैं, चाहे तो किसी दीवार पर लगा दें या फिर बालकनी में लटका दें। 24 एलईडी वाली इन लाइट की लंबाई 15 मीटर है।

इससे पहले भी आपको एक बॉटल कॉर्क होल्‍डर लाइट के बारे में बता चुके हैं, दोनों में कोई खास अंतर नहीं है बस 200 रु के अंदर यहां आपको 4 बॉटल कार्क लिड लाइट मिलती है। हर कॉर्क में 20 LED लाइट लगी हुईं है और इनकी लंबाई 20 मीटर है।

Disclaimer: This site contains affiliate links to products. We may receive a commission for purchases made through these links. However, this does not influence or impact any of our articles, such as reviews, comparisons, opinion pieces and verdicts.

Best Deals and Discounts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X