लैपटॉप को कूल रखने के लिए आजमायें ये 10 कूल पैड्स

By Super
|

लैपटॉप का लगातार इस्तेमाल करना आजकल हम सभी के लिए जरूरी हो गया है। हम में से हर कोई किसी ना किसी काम के लिए लैपटॉप पर निर्भर है। अगर, आप किसी प्रोफेशनल फील्ड से जुड़े हैं, तो लैपटॉप आपके लिए बहुत अहम हो जाता है। लेकिन लैपटॉप की हीटिंग प्रोब्लम से भी हम लोग भली-भांति वाकिफ हैं।

पढ़ें: वाट्सएप में कोई छेड़ रहा है तो उसे कैसे करें ब्‍लॉक

इससे लैपटॉप की परफोर्मेंस तो गड़बड़ होती ही है, आपका काम भी प्रभावित होता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे 10 कूल पैड बताने वाले हैं, जो लैपटॉप को कूल रखने में मदद करेंगे। इससे आपके लैपटॉप की परफोर्मेंस भी बेहतर होगी। तो आइये जानते हैं ऐसे 10 पैड्स के बारे में जो रखेंगे आपके लैपटॉप को ठंडा-ठंडा कूल-कूल:

#1

#1

आपके लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इस कूलिंग पैड में पांच फैन दिए गये हैं। जिनमें एक 14.5 सेमी का है। वहीँ अन्य फैन का साइज 5.5 सेमी है। ये फैन लैपटॉप से निकलने वाली हीटिंग को खींचते रहते हैं और सिस्टम को ठंडा रखते हैं। इसके के फैन में एलईडी लाइट भी लगी है, जो इसे नीली रोशनी से चकाचौंध कर देती है।

#2

#2

इसमें माउसपैड और मोबाइल लैप डेस्क भी दी गई है। हालांकि, इस लैपडेस्क में कोई भी पंखा फिट नहीं है, लेकिन फिर भी इसके इस्तेमाल से लैपटॉप को अच्छा वेंटिलेशन दिया जा सकता है। यह लैपडेस्क प्लास्टिक और लकड़ी से बनी हुई है। जो आपके लैपटॉप को ठंडा रखने में मदद करता है।

 #3
 

#3

अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप कूलर कूलिंग पैड: यह कूलिंग पैड आपको हाईट एडजस्ट करने की भी सुविधा देता है। जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार इसकी हाईट को एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही आपके लैपटॉप को भी यह ठंडा रखता है। तो हुई ना मुश्किल आसान।

#4

#4

इसमें दिए गए 145एमएम के बड़े फैन आपके डिवाइस को कूल रखने में मदद करता है। यह कूलिंग पैड दो यूएसबी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

#5

#5

हनी बी की तरह नजर आने वाली डिजाइन वाले इस कूलिंग पैड का लुक काफी अच्छा है। इसमें लगे उपकरण लैपटॉप को ठंडा रखते हैं। साथ ही इसमें आप पंखे की स्पीड को भी 300-1600 आरपीएम के बीच एडजस्ट कर सकते हैं। जैसी जरुरत वैसा इस्तेमाल करें।

#6

#6

यह इस लिस्ट का सबसे पतला कूल पैड है। लेकिन यह काफी प्रभावी भी है। इसमें 160एमएम का सिंगल फैन भी दिया गया है, जो 2000 आरपीएम की स्पीड तक पहुँच सकता है। इसमें जरूरत के अनुसार हाईट भी एडजस्ट की जा सकती है।

#7

#7

यह हमारी लिस्ट का सबसे पोपुलर कूलिंग पैड है। इसमें चार फैन फिट किये गये हैं, जो 1500 आरपीएम की स्पीड तक पहुँच सकते हैं। इसमें हाईट एडजस्ट करने की सुविधा के साथ-साथ दो यूएसबी पोर्ट भी दिए गये हैं। साथ ही आपको निर्माता की वारंटी भी मिलती है।

#8

#8

गेमिंग लैपटॉप के लिए यह कूल पैड आपकी पहली पसंद हो सकता है। स्लिम और पोर्टेबल पैड में चार फैन दिए गए हैं, जो 1200 आरपीएम की गति तक पहुँच सकते हैं।

#9

#9

गेमिंग लैपटॉप कूलिंग पैड: इस पैड में ड्यूल यूएसबी पोर्ट और फैन दिया गया है। ब्लू एलईडी इसे आकर्षक लुक प्रदान करती है।

 #10

#10

पांच शॉक रिडक्शन फैन वाला यह कूलिंग पैड चलने पर बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है। ये पांच फैन 2500 आरपीएम की शानदार गति तक पहुँच सकते हैं। इससे लंबे ऑपरेशन में भी आपका लैपटॉप ठंडा रहेगा। और आपको मिलेगा बेहतर अनुभव।

 
Best Mobiles in India

English summary
We have covered the list of 10 best laptop cooling pads’ before, but this time, we are going to focus on high-performance laptops that are most used for gaming or designing and boast a screen size of 15 or above. So take a look and give us your comments

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X