ये 5 स्मार्ट टेक्नोलॉजी और गैजेट्स हैं बेहद जरुरी!

By Agrahi
|

हमने कई गैजेट्स देखें हैं। कुछ काफी कूल होते हैं तो कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो। वहीं कुछ गैजेट्स ऐसे भी होते हैं जो बेहद काम के होते हैं और हो सकता है हमारे लिए जरुरी भी हों। आज के समय में केवल स्मार्ट होना ही काफी नहीं है, स्मार्ट होने के साथ ही जरुरी है क्विक होना भी। इन गैजेट्स की मदद से आप स्मार्ट बनते हैं और क्विक भी।

अपने फेसबुक अकाउंट को ऐसे रखें सेफ और सिक्योर!

आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने से लेकर आपके फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने तक ये टेक्नोलॉजी सब करती हैं। ऐसी ही कुछ शानदार टेक्नोलॉजी व गैजेट्स कि लिस्ट लेकर हम हाजिर हैं। आइए देखते हैं ये गैजेट्स कैसे आपका काम बनाते हाँ स्मार्ट और क्विक-

#1

#1

कंनेक्टीफाय स्पीडीफाय की मदद से आपको अपने स्लो इंटरनेट कनेक्शन से छुटकारा मिलता है।

सोर्स

#2

#2

अपनी बालकनी में खड़े होकर आप अपने म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल पाएं। है न कमाल! तो ये कमाल आप लॉजीटेक ब्लूटूथ ऑडियो एडाप्टर के साथ आराम से कर सकते हैं।

सोर्स

#3

#3

अपने एलईडी लाइट के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने स्मार्ट एलईडी लाइट के बारे में सुना है? लोटा की क्यूब 26 लाइट आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है। फिर आप इन्हें फ़ोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

सोर्स

#4

#4

प्रे एक फ्री टूल है जिसके जरिए आप अपने खोए हुए डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं। इसका फ्री वर्जन आपको करीब तीन डिवाइस को ट्रैक करने की अनुमति देता है।

सोर्स

#5

#5

स्मार्टफोन अब और भी स्मार्ट हो चुके हैं। लेकिन उनकी बैटरी और चार्जिंग की समस्या अब भी वैसी ही है। पोरट्रोनिक्स यूएफओ आपको फ़ास्ट चार्जिंग उपलब्ध करता है।

सोर्स

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

9 साइन: आपका और टेक्नोलॉजी का दूर-दूर तक नहीं है कोई नाता!

5 लेटेस्ट स्मार्टफोन जिसमें मिलगी सबसे लेटेस्‍ट टेक्नोलॉजी!

अपने फेसबुक अकाउंट को ऐसे रखें सेफ और सिक्योर!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
everything from boosting your internet & charging your mobile phones faster these techs' do it all. And all good things need not be expensive, just like these gadgets & technologies. Here are some of the gadgets & technologies that you should definitely start using.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X