1000 रुपए से भी कम में खरीदिए ये 5 टेक प्रॉडक्ट

By Neha
|

टेक एक्सेसरीज और प्रॉडक्ट आजकल हर यूजर की जरूरत है। ये न सिर्फ आपको सुविधा देते हैं, बल्कि आपके डिवाइस की लाइफ भी बढ़ाते हैं। अगर आप कई दिनों से टेक एक्सेसरीज खरीदने का सोच रहे थे, लेकिन प्राइस में कन्फ्यूज थे, तो हम यहां आपको टॉप 5 टेक प्रॉडक्ट बता रहे हैं, वो भी सिर्फ 1000 रुपए के अंदर कीमत में। इस लिस्ट में से आप भी अपने डिवाइस के लिए कोई यूजफुल एक्ससेरीज खरीद सकते हैं।

<strong>सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की जानकारी लीक !</strong>सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की जानकारी लीक !

1000 रुपए से भी कम में खरीदिए ये 5 टेक प्रॉडक्ट

<strong>लॉन्ग ड्राइव करते हैं पसंद तो ये गैजेट है आपके लिए बेहद जरूरी</strong>लॉन्ग ड्राइव करते हैं पसंद तो ये गैजेट है आपके लिए बेहद जरूरी

MI वाई-फाई रिपीटर 2- कीमत 999 रुपए

MI वाई-फाई रिपीटर 2- कीमत 999 रुपए

घर या दफ्तर में एक वो जगह जरूर होती है, जहां वाईफाई सिग्नल वीक होते हैं या वाईफाई वर्क ही नहीं करता है। ऐसे में आप मी वाईफाई रिपीटर 2 को यूएसबी में कनेक्ट करके अपने वाईफाई के नेटवर्क को एक्सटेंड कर सकते हैं।

USB-पावर्ड पोर्टेबल लैपटॉप कूलर- कीमत 999 रुपए

USB-पावर्ड पोर्टेबल लैपटॉप कूलर- कीमत 999 रुपए

लैपटॉप यूजर्स अक्सर हीट प्रॉब्लम की शिकायत करते हैं। बता दें कि इसका असर लैपटॉप की बैटरी लाइफ पर भी पड़ता है। इससे बचने के लिए आप पोर्टेबल लैपटॉप कूलर को खरीद सकते हैं। इसे यूएसबी में कनेक्ट करके लैपटॉप के हीट वेंट्स पर प्लेस करना होगा। इसके बाद आपको लैपटॉप हीटिंग की प्रॉब्लम नहीं आएगी।

फोर्टोन FL100- कीमत 199 रुपए

फोर्टोन FL100- कीमत 199 रुपए

अगर आप सेल्फी लवर हैं और अपनी बेहतरीन सेल्फी के लिए कुछ भी कर सकते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ एक डिवाइस खरीदना होगा। फोर्टोन FL100 फोन में कनेक्ट हो जाता है और इसमें मौजूद 16 एलईडी सेल्फी के लिए बढ़िया रोशनी देती हैं। इस लाइट को आप थ्री वे में कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

MI VR PLAY- कीमत 999 रुपए

MI VR PLAY- कीमत 999 रुपए

अगर आप वर्चुअल रियलिटी का मजा इन बजट लेना चाहते हैं, तो मी वीआर प्ले खरीद सकते हैं। इसका कवर लायक्रा मटेरियल का है और इसमें 5.7 इंच तक के स्मार्टफोन को यूज कर सकते हैं। इसमें जिपर भी दिया गया है, जिसमें आप फोन को कवर की तरह यूज कर सुरक्षित रख सकते हैं।

वॉटरप्रूफ बाइक मोबाइल स्टैंड- कीमत 599 रुपए से शुरू

वॉटरप्रूफ बाइक मोबाइल स्टैंड- कीमत 599 रुपए से शुरू

अगर आप बाइक राइडर हैं तो बाइक चलाने के दौरान आपको फोन अंदर पॉकेट में रखना होता होगा। आपकी ये मुश्किल वॉटरप्रूफ मोबाइल स्टैंड से खत्म हो सकती है। इस स्टेंड में आप अपने स्मार्टफोन को धूल और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही इसके टॉप पर टच कॉम्पेटिबल ट्रांसपेरेंट स्क्रीन दी गई है, जो फोन को ऊपर से प्रोटेक्ट करती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Here are top five tech products you can get just within 1000 rupees. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X