पॉवर बैंक खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

इस समय मार्केट में हर साइज और कीमत के पॉवर बैंक मौजूद हैं। आपको सबसे पहले ये जानना है कि आपको किस तरह के पॉवर बैंक की जरूरत है।

By Neha
|

स्मार्टफोन आने के बाद पॉवर बैंक हर यूजर की जरूरत बन गई है। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए बाजार में इस समय 1000 एमएएच से लेकर 20,000 एमएएच तक के पॉवर बैंक उपलब्ध हैं। अगर आप भी पॉवर बैंक लेने का सोच रहे हैं, तो ये पांच बातें जान लें और फिर अपनी जरूरत के हिसाब से पॉवर बैंक खरीदें।

पॉवर बैंक खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

#1

#1

सबसे पहले ये जान लें कि आपको किस तरह के पॉवर बैंक की जरूरत है। इसके लिए ये देख लें कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी कितने ऐमएएच की है। मान लीजिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी 2000 से 3000 एमएएच की है, तो 10,000 से ज्यादा एमएएच का पॉवर बैंक खरीदें, जिससे कम से कम दो बार आपका स्मार्टफोन फुल चार्ज हो सकेगा।

#2

#2

अगर आप पोर्टेबल पॉवर बैंक लेने का सोच रहे हैं, तो ये ध्यान रखें कि ये जितना छोटा होगा उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। इसे कैरी करने में आपको आसानी होगी।

#3

#3

मार्केट में इस समय हर कीमत के पॉवर बैंक उपलब्ध हैं। सस्ता पॉवर बैंक लेने के चक्कर में ब्रांड से समझौता न करें। कोशिश करें कि ब्रांडेड पॉवर बैंक ही कंसिडर करें, क्योंकि ब्रांड के पॉवर बैंक में अच्छी बैटरी होगी, जो ज्यादा दिन चलेगी।

#4

#4

मार्केट में इस समय हर कीमत के पॉवर बैंक उपलब्ध हैं। सस्ता पॉवर बैंक लेने के चक्कर में ब्रांड से समझौता न करें। कोशिश करें कि ब्रांडेड पॉवर बैंक ही कंसिडर करें, क्योंकि ब्रांड के पॉवर बैंक में अच्छी बैटरी होगी, जो ज्यादा दिन चलेगी।

#5

#5

मार्केट में इस समय हर कीमत के पॉवर बैंक उपलब्ध हैं। सस्ता पॉवर बैंक लेने के चक्कर में ब्रांड से समझौता न करें। कोशिश करें कि ब्रांडेड पॉवर बैंक ही कंसिडर करें, क्योंकि ब्रांड के पॉवर बैंक में अच्छी बैटरी होगी, जो ज्यादा दिन चलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
if you are thinking about buying a power bank, just know 5 important things about power bank.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X