कॉलेज में पढ़ते हैं तो ये हैं खास आपके लिए 7 गैजेट्स

|

अगर आप कॉलेज की कूल-कूल लाइफ में हैं और अपने लिए ऐसे स्‍मार्ट गैजेट्स की तलाश में हैं जो कॉलेज में आपकी धाक जमा दें, तो इस आर्टिकल को ध्‍यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको ऐसे कूल गैजेट्स के बारे में बताया जा रहा है जो मार्केट में काफी लेटेस्‍ट हैं और इनके लिए आपको बहुत ज्‍यादा कीमत चुकाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

एंड्रायड सीक्रेट कोड, अब शॉर्टकट से पता करें फोन के राज़!एंड्रायड सीक्रेट कोड, अब शॉर्टकट से पता करें फोन के राज़!

बस आप अपनी पॉकेटमनी को सेव करते रहें और कुछ ही समय में इन गैजेट्स को खरीद लें। इन गैजेट्स का इस्‍तेमाल करने से आपकी लाइफ आसान हो जाएगी और अगर आप किसी पर अपना इम्‍प्रेशन डालना चाहते हैं तो भी आपका काम आसानी से हो जाएगा। आइए जानते हैं कॉलेज लाइफ के 7 कूल गैजेट्स के बारे में:

इस जून खरीदें ये शानदार कैमरे वाले टॉप 10 स्मार्टफोन!इस जून खरीदें ये शानदार कैमरे वाले टॉप 10 स्मार्टफोन!

#1

#1

अगर आप हर सुबह तेज बजने वाली घड़ी से तंग आ चुके हैं तो मूविंग अलॉर्म क्‍लॉक को ले आएं। यह घड़ी मूव करती हुई आपको जगाएगी और जब आप इसे स्‍नूज़ करने की कोशिश करेंगे तो यह दूर भाग जाएगी।

#2

#2

चार्जिंग बैकअप को रखना एक अच्‍छा ऑप्‍शन है। इसकी मदद से आप अपने गैजेट्स को आसानी से कभी भी कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।

#3
 

#3

जो लोग अपनी हेल्‍थ को लेकर बहुत सचेत रहते हैं वो फिटनेस ट्रैकर को खरीदें और उसे अपने स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट कर लें। इससे आपको काफी आराम रहेगी और पता चलता रहेगा कि आपको अभी कितना वर्कआउट और करना है।

#4

#4

 बाहर से आने वाला शोर अक्‍सर हेडफोन पर होने वाली बात या गाने को भी सुनने में दिक्‍कत पैदा करता है। ऐसे में न्‍वाइस कैंसलिंग हेडफोन को लें और उसका इस्‍तेमाल करें।

#5

#5

ऐसे स्‍पीकर्स की मार्केट में धूम है जिन्‍हें कभी भी कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है और इनका वजन भी ज्‍यादा नहीं होता है। कॉलेज लाइफ में पोर्टेबल स्‍पीकर्स काफी काम आते हैं। अपने कलेक्‍शन में इन्‍हें जरूर शमिल करें।

#6

#6

वॉयरलेस डिस्‍प्‍ले एडॉप्‍टर आपकी लाइफ को कॉलेज में आसान बना देता है। वरना कई बार वॉयर्स में उलझे रहने में ही सारा वक्‍त बर्बाद हो जाता है। इसकी मदद से आसानी से प्रोजेक्‍ट या प्रेजेन्‍टेशन को भी दिखाया जा सकता है।

#7

#7

HP Pavilion x360 जैसा लैपटॉप ड्रीम लैपी होता है जिसे हर कोई अपनी कॉलेज लाइफ में साथ रखना चाहेगा। ऐसे लैपटॉप को लेने से आप जब चाहें काम कर सकते हैं और इसके फोल्डिंग मोड का यूज करते हुए मूवी आदि का मजा भी उठा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
7 Cool gadgets you should not miss if you are a college student. You need them all.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X