अगर आप हैं रेगुलर ट्रेवलर तो सफ़र में अपने साथ ज़रूर रखें ये 7 गैजेट्स

By Anoop Kumar Singh
|

अगर आपको घूमना फिरना और नयी नयी जगहों पर जाना बहुत पसंद है तो इन यात्राओं के दौरान आपने एक चीज नोटिस की होगी कि आपको बैग, गैजेट्स और तमाम तरह की ट्रेवल एसेसरीज संभालने में बहुत मुश्किल होती है. अब आपको इसके लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम कुछ ऐसे गैजेट्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं जिससे आपकी सारी शिकायतें दूर हो जायेंगी इस लिस्ट में वे चीजें हैं जो यात्रा में आपके बहुत काम आ सकती हैं. आइये इन चीजों के बारे में जानते हैं।

थिंक पेन

थिंक पेन

यह पेन पूरी तरह लचीला है और इसके ऊपर स्थित बॉल को आप जैसे चाहे वैसे घुमा सकते हैं. यह पेन स्ट्रेस दूर करने के काम में आता है और फोकस करने की क्षमता बढ़ाता है.

नेकपैकर :

नेकपैकर :

यह ख़ास जैकेट एयरकुशन से लैस है जो आपके गर्दन, गाल और सिर के पीछे मौजूद रहता है. आप इस जैकेट में हवा पम्प की सहायता से भर सकते हैं और यह पम्प इस जैकेट के बाएं जेब में पहले से ही फिट रहता है.

What is My Wi-Fi password
वर्चुअल डिसप्ले :
 

वर्चुअल डिसप्ले :

इस डिवाइस में आप हाई क्वालिटी वाले वर्चुअल डिसप्ले का मजा ले सकते हैं. इसमें एचडीएमआई केबल का उपयोग भी किया जा सकता है. यह पूरी तरह पोर्टेबल है और इसका बैटरी बैकअप लगभग 90 मिनट का है.

जियो का नया धमाका, प्रीपेड पैक में 1GB 4G डाटा हर रोजजियो का नया धमाका, प्रीपेड पैक में 1GB 4G डाटा हर रोज

माइक्रो :

माइक्रो :

यह सबसे छोटा यूनिवर्सल ट्रेवल एडाप्टर है. सफ़र के दौरान ये सबसे ज़रूरी गैजेट्स में से एक है.

बुल रेस्ट ट्रेवल पिलो :

बुल रेस्ट ट्रेवल पिलो :

इन्हें इस तरह से डिजाईन किया गया है कि आपका सिर सही तरह से व्यवस्थित रहे. इसे आप अपने गर्दन की साइज़ और शेप के अनुसार खरीद सकते हैं. यह कई शेप में उपलब्ध है.

मैगपाई :

मैगपाई :

यह बहुत ही छोटा और हल्का जीपीएस डिवाइस है. इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं.

 नोमैटिक बैग्स :

नोमैटिक बैग्स :

ये बैग खासतौर पर ट्रेवल के लिए ही डिजाईन किये जाते हैं. इनमें ज़रूरत की सभी चीजें रखने के लिए काफी जगह होती है.

 
Best Mobiles in India

English summary
From travel bags to Neck packers this list consists all the portable travel accessories which is must to use item for regular travelers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X