9वीं के इस स्टूडेंट ने बनाया स्मार्ट शू, ब्लाइंड लोगों को दिखायेगा रास्ता, जानिए कैसे करता है काम

|

भारत में बहुत से टैलेंटेड लोग है जिसमें से कुछ सामने आ जाते है और कुछ आज भी छुपे हुए है। वहीं आज हम एक ऐसे छात्र की बात बताने वाले है जिन्होंने नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट शू (Smart Shoes) बनाये है। दरअसल आपको बता दें कि असम के करीमगंज जिले के एक किशोर अंकुरित करमाकर (Ankurit Karmakar) ने ब्लाइंड लोगों के लिए सेंसर-इनेबल्ड स्मार्ट शू को सफलतापूर्वक डिजाइन किया है। अंकुरित जो अभी 9वीं कक्षा के छात्र है और उनका सपना साइंटिस्ट बनने का है। आइए इनके बारे में जानते है विस्तार से।

9वीं के इस स्टूडेंट ने बनाया स्मार्ट शू, ब्लाइंड लोगों को दिखायेगा रास्ता, जानिए कैसे करता है काम

कैसे काम करता है अंकुरित करमाकर का स्मार्ट शू (Smart Shoe)

ANI की रिपोर्ट के अनुसार जूते में एक बजर (Buzzer) होता है जो सेंसर को रास्ते में आने वाली बाधा का पता चलने पर बंद हो जाता है।

Chinese Hackers: खुफिया जानकारी जुटाने चीनी हैकर्स ने की भारतीय पावर ग्रिड को हैक करने की कोशिशChinese Hackers: खुफिया जानकारी जुटाने चीनी हैकर्स ने की भारतीय पावर ग्रिड को हैक करने की कोशिश

"अगर रास्ते में कोई बाधा आती या कुछ सामान आ जाता है, तो जूते में सेंसर यानी बज्जर इसका पता लगाएगा और बज्जर अलर्ट देगा। जब बज्जर बजेगा, तो ब्लाइंड व्यक्ति इसे सुन सकेगा और वह सतर्क हो सकता है और उसके अनुसार कार्य कर सकता है। और सामने अगर कुछ आ जाता है तो बच सकते हैं।" ऐसा अंकुरित करमाकर ने एएनआई से बात करते हुए कहा है।

अब Google Maps पर दिखेगा टोल कॉस्ट, जानें कैसे करें अपडेट और नए फीचर का इस्तेमालअब Google Maps पर दिखेगा टोल कॉस्ट, जानें कैसे करें अपडेट और नए फीचर का इस्तेमाल

हालांकि इस लड़के के द्वारा बनाया गया यह प्रोडक्ट कितना असरदार होता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कौन है अंकुरित करमाकर (Ankurit Karmakar) जिन्होंने बनाया है (Smart Shoe)

यदि हम अंकुरित के बारे में और बताये तो, अंकुरित करमाकर असम राज्य के करीमगंज जिले के रहने वाले हैं और अभी 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना वैज्ञानिक बनने का है। इसके अलावा वो ऐसे और डिवाइसेस बनाना चाहते हैं, जिससे लोगों की मदद की जा सके और उनकी लाइफ को आसान बनाया जा सके।

Amazon पर 500 रुपये के अंदर मिल रहे हैं मोस्ट रेटेड ईयरफोन वो भी 70% तक छूट के साथAmazon पर 500 रुपये के अंदर मिल रहे हैं मोस्ट रेटेड ईयरफोन वो भी 70% तक छूट के साथ

बात के दौरान उन्होंने बताया, 'मैंने स्मार्ट शू (Smart Shoe) ब्लाइंड लोगों के लिए बनाये है, मेरा लक्ष्य साइंटिस्ट बनना है, मैं ऐसे और भी काम करता रहूंगा, जिससे लोगों के जीवन को आसान बनाया जा जा सके।'

9वीं के इस स्टूडेंट ने बनाया स्मार्ट शू, ब्लाइंड लोगों को दिखायेगा रास्ता, जानिए कैसे करता है काम

MNIT के लोकेश राज सिंघी को Amazon से मिला 1.18 करोड़ का पैकेज, जानिए कौन है Lokesh RajMNIT के लोकेश राज सिंघी को Amazon से मिला 1.18 करोड़ का पैकेज, जानिए कौन है Lokesh Raj

2020 में इस लड़की को टाइम्स मैगजीन ने किया था फीचर

युवा आविष्कारकों की बात करें तो भारतीय-अमेरिकी गीतांजलि राव 2020 में टाइम पत्रिका के लिए पहली 'किड ऑफ द ईयर' बनीं थी।

17 वर्षीय, जो कोलोराडो की रहती है, एक वैज्ञानिक और आविष्कारक है। उसी वर्ष, उसने Kindly, एक ऐप और एक क्रोम एक्सटेंशन पेश किया था जो साइबरबुलिंग के शुरुआती संकेतों को नोटिस करने के लिए मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

पिछले 5 सालों में हैकर्स ने हैक किये सरकार के 641 सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और वेबसाइटपिछले 5 सालों में हैकर्स ने हैक किये सरकार के 641 सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और वेबसाइट

वहीं हाल ही में राजस्थान के चुरू जिले के लोकेश राज सिंघी जिन्हें Amazon से 1.18 करोड़ का जॉब पैकेज मिला है। लोकेश राज सिंघी (Lokesh Raj Singhi) जो अगस्त में अमेजन कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर जॉइन करेंगे, आप यहाँ क्लिक करके पूरी स्टोरी जान सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ankurit Karmakar 9th Class Student Made Smart Shoe For Blind Peoples

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X