सिर्फ 299 रुपए में खरीद लीजिए यह अपने आप चालू–बंद होने वाला बल्ब, नहीं आएगा बिजली बिल

|

टेक्नोलॉजी आज इतनी तेजी से डेवलप हो रही है कि आये दिन नए नए गैजेट्स देखने को मिल रहे हैं। हालांकि भारत में आज भी ऐसे कई गांव हैं जहाँ बिजली नहीं है लेकिन बिजली से जुड़े कई आविष्कार हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले एक ऐसे मोशन सेंसर रडार बल्ब के बारे में जो सिर्फ 299 रुपये में आता हैं और यह काफी बढ़िया फीचर वाला है क्योंकि यह ऑटो ऑन और ऑटो ऑफ होता है। मतलब जब कोई व्यक्ति आसपास होगा तो बल्ब अपने आप ही चालू हो जाएगा और कोई नहीं होगा तो अपने आप बंद। तो आइए इस अपने आप चालू और बंद होने वाले बल्ब के बारे में जानते हैं।

 
सिर्फ 299 रुपए में खरीद लीजिए यह अपने आप चालू–बंद होने वाला बल्ब

299 रुपये में खरीद लीजिए ऑटो ऑन-ऑफ होने वाला यह बल्ब, नहीं आएगा बिजली बिल

हम बात कर रहे हैं Flipkart पर उपलब्ध HALONIX 10 W Round B22 LED Bulb (White) के बारे में जो सिर्फ 299 रुपये में अभी मिल रहा है, हालांकि यह अभी अमेजन पर उपलब्ध नहीं है इसलिए आप Flipkart से इसको परचेज कर सकते हैं।

 

सिर्फ 1099 रु में मिल रहा है बिना लाइट चलने वाला टेबल फैनसिर्फ 1099 रु में मिल रहा है बिना लाइट चलने वाला टेबल फैन

पहले इस मोशन सेंसर बल्ब की कीमत 349 रुपये थी लेकिन अब 14 प्रतिशत की छूट के बाद 299 रुपये में खरीद सकते हैं जो कि एक छोटी कीमत हैं।

क्या है इस मोशन सेंसर बल्ब के फीचर्स

सिर्फ 870 रुपये में खरीदें वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करने वाला पेनसिर्फ 870 रुपये में खरीदें वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करने वाला पेन

HALONIX के इस मोशन सेंसर एलईडी बल्ब के फीचर के बारे में बात करें तो यह अपने आप चालू और बंद होता हैं इसका मतलब यह है कि जब आप किसी रूप में इंटर करते हैं तो वो बल्ब अपने आप चालू हो जाएगा और जब रूम में एक मिनट तक कोई मूवमेंट नहीं होगा तो वो अपने आप ही बंद हो जाएगा मतलब आपको बटन के माध्यम से न तो चालू करना पड़ेगा और न ही उसको बंद।

सिर्फ 299 रुपए में खरीद लीजिए यह अपने आप चालू–बंद होने वाला बल्ब

क्या है इस ऑटो ऑन-ऑफ होने वाले LED बल्ब के फायदे

फायदे की बात करें, तो इस 299 रुपये के बल्ब से आपका बिजली बिल बहुत कम आ सकता हैं, क्योंकि हम लाइट को चालू करके कहीं बाहर चले जाते हैं और वो ऐसे ही जलती रहती है इसलिए ज्यादा बिल आता है लेकिन यह जब कोई मूवमेंट नहीं देखेगा तो अपने आप बंद हो जाएगा और इससे बिल भी कम आएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Auto On-Off LED Bulb At Just Rs 299 On Flipkart, For More Information, read complete news in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X