2020 में भारत में पेश किए गए स्मार्टफोन्स के कुछ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी

|

स्मार्टफोन को दुनिया में दस्तक दिए एक दशक बीत गया है। इतने समय में स्मार्टफोन में भी काफी बदलाव देखने को मिले। हर साल हमें स्मार्टफोन्स में नई इनोवेशन्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। कंपनियां भी फोन की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार करने पर फोकस कर रही हैं।

2020 में भारत में पेश किए गए स्मार्टफोन्स के कुछ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी

अगर साल 2020 की बात करें तो भले ही कोरोना महामारी ने पूरे दुनिया को हिला कर रख दिया है लेकिन स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर्स लगातार इस इंडस्ट्री में ग्रो कर रहे हैं। महामारी के दौर में भी स्मार्टफोन्स में नए डिजाइन्स, इम्प्रूव्ड चिपसेट, बैटर कनेक्टिविटी के साथ साथ और भी काफी चीज देखने को मिली। यहां हम आपको साल 2020 में स्मार्टफोन्स से जुड़े कुछ यूनीक और नए बदलावों के बारे में बताएंगे।

फोल्डेबल डिस्प्ले में बढ़त

फोल्डेबल डिस्प्ले में बढ़त

फोल्डेबल स्मार्टफोन साल 2019 में पहली बार लॉन्च किए गए थे, लेकिन उस वक्त इनकी संख्या काफी कम थी। साल 2020 में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई। जिनमें काफी कुछ सुधार भी किया गया था। इस साल Samsung Galaxy Z Fold 2, Huawei Mate X, Microsoft Surface Duo और LG G8X ThinQ जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा गया। इसके अलावा Moto Razr 5G और Samsung Galaxy Z Flip जैसे डिवाइसेस में फ्लिप-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिजम इंट्रोड्यूस किया गया। इसी के साथ अब फोल्डेबल डिस्प्लेज प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का नया बेंचमार्क बन गए है।

Swivel डिजाइन्स

Swivel डिजाइन्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी एलजी ने फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ कुछ नया एड करने की सोची और मार्केट में Swivel डिजाइन को उतारा। इस डिजाइन ने लोगों का दिल जीत लिया। एलजी ने अपने LG Wing स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले डिजाइन की। जिसमें पहली डिस्प्ले 6.8- इंच फुल HD+ P-ओलेड फुल विजन थी। वहीं इसमें 3.9 इंच की फुल-HD+ G-ओलेड सेकेंडरी स्क्रीन दी गई। इसकी खास बात ये थी कि फोन में स्वाइवल मोड ऑन करते ही प्राइमरी स्क्रीन टर्न होकर लैंडस्केप मोड में स्विच हो जाती है। इस तरीके से साल 2020 में स्वाइवल मोड एक ट्रेंड शुरू हुआ।

हाई-रेजोल्यूशन कैमरा

हाई-रेजोल्यूशन कैमरा

साल 2020 में स्मार्टफोन मेकर कंपनियों ने कैमरा पर काफी ध्यान दिया और कैमरा की क्वालिटी में सुधार करते हुए हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा को पेश किया। इस साल 108 मेगापिक्सल के कैमरा देखे गए। इन स्मार्टफोन्स में Samsung Galaxy S20 Ultra और Xiaomi Mi 10 शामिल है। इसके साथ साथ टेक्नोलॉजी में थोड़ा सा और सुधार करते हुए 100x जूम को जोड़ा गया। जहां इस साल 108 मेगापिक्सल कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की पहचान बने तो वहीं 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए आम बात हो गए।

कैमरा के लिए LiDAR सेंसर

कैमरा के लिए LiDAR सेंसर

जब हम कैमरा सेक्शन की बात करते हैं तो LiDAR सेंसर को कैसे भूला जा सकता है जिसे ऐप्पल ने अपनी लेटेस्ट लॉन्च आईफोन 12 सीरीज में इंट्रोड्यूस किया है। LiDAR सेंसर को डिवाइस में AR इम्पलीमेंटेशन को एनहांस करने के लिए लाया गया था लेकिन इस टेक्नोलॉजी की वजह से लो-लाइट कंडीशन में फटोग्रफी में काफी सुधार हुआ।

Augmented Reality में सुधार

Augmented Reality में सुधार

साल 2020 में Augmented Reality में बूम देखने को मिला। सिर्फ ऐप्पल ही नहीं बल्कि कुछ OEMs और डेवलपर्स का भी मानना है कि AR अब हमारी भविष्य है। कई सारी मोबाइल ऐप्स में भी एआर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंस्ट्राग्राम और स्नैपचैट इस तकनीक का इस्तेमाल कर लाइव फेस स्टीकर्स उपलब्ध कराते हैं। भविष्य में एआर शॉपिंग करने का नया तरीका साबित हो सकती है। इसके अलावा इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डिजिटल गेमिंग, शिक्षा, रोबोटिक्स आदि कई क्षेत्रों में हो रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में सुधार

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में सुधार

सिर्फ एआर ही नहीं बल्कि साल 2020 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में भी काफी इम्प्रूवमेंट्स की गई। आंकड़ों के मुताबिक, 20 फीसदी मोबाइल क्वेरिज़ वॉइस सर्च के ज़रिए ही सॉल्व की गई। साल 2020 में कई सारे ऐसे स्मार्टफोन्स मार्केट में आएं जिनमें गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया था ताकि चीजों को काफी आसान बनाया जा सकें। स्मार्टफोन में एआई से लैस कैमरा लाए गए। इसके अलावा स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर पार्ट में भी एआई में काफी सुधार किया गया।

5G बूम

5G बूम

इस साल 5जी सपोर्टिड स्मार्टफोन्स भी ट्रैंड का हिस्सा बने। हालांकि इंडिया में अभी भी 5जी नहीं आया है। लेकिन स्मार्टफोन में इस टेक्नोलॉजी को लाया जा चुका है। पहले, 5जी स्मार्टफोन्स सिर्फ प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट्स में देखे जाते थे लेकिन साल 2020 में बजट स्मार्टफोन्स भी 5जी सपोर्ट के साथ पेश किए गए। यानि इंडिया में जैसे ही 5जी नेटवर्क आता है, उससे पहले ही हम 5जी के लिए तैयार है।

स्मार्टफोन पर कोविड-19 डिटेक्शन

स्मार्टफोन पर कोविड-19 डिटेक्शन

साल 2020 को हमेशा पैनडेमिक के तौर पर याद किया जाएगा। इसी चुनौती का सामना करने के लिए स्मार्टफोन को तैयार किया गया। स्मार्टफोन्स का सॉफ्टेवयर अपग्रेड किया जहां पर ब्लूटूथ के ज़रिए कोविड-19 ट्रैकिंग सिस्टम को इंट्रोड्यूस किया गया। जिससे सरकार को कोविड-पॉजीटिव लोगों को ट्रेस करने में मदद मिली।

लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी

लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी

पैनडेमिक के दौर में मोबाइल गेमिंग में भी काफी बूम हुआ। स्मार्टफोन्स में एडवांस्ड लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस किया गया। ये टेक्नीक इन्टेंस गेमिंग सेशन के दौरान भी फोन का ऑप्टिमल टेम्परेचर बनाए रखती है। Asus ROG, Xiaomi Black Shark जैसे कई स्मार्टफोन्स में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया।

मोबाइल चिपसेट्स पर 5nm आर्किटेक्चर

मोबाइल चिपसेट्स पर 5nm आर्किटेक्चर

साल 2020 में 5nm चिपसेट्स को भी लाइट में लाया गया। आईफोन 12 सीरीज़ में A14 बायोनिक चिपसेट को लाया गया जिसकी वजह से मोबाइल प्रोसेसर काफी बदल गया। इसी तरह, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट भी 5nm बेस्ड चिपसेट है।

मोबाइल सिक्योरिटी और प्राइवेसी में सुधार

इन सबके अलावा इस साल स्मार्टफोन्स में प्राइवेसी और सिक्योरिटी में भी काफी सुधार किया गया। एंड्रॉयड फोन या आईओएस दोनों में इन चीजों पर काफी ध्यान दिया गया। साल 2020 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स ज्यादा सिक्योर हैं।

2021 में क्या होगा नया?

ऊपर बताए गए सभी टेक्नोलॉजी साल 2020 में इंट्रोड्यूस की गई। चाहें स्मार्टफोन का एडवांस डिजाइन हो, कैमरा क्वॉलिटी में सुधार हो या फिर प्रोसेसर परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट। इस साल काफी कुछ बदलाव किया गया है। साल 2021 के लिए उम्मीद की जा रही है हमें अगले साल इससे भी एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the era of epidemic, smartphones also saw new designs, improved chipset, battery connectivity along with much more. Here we will tell you about some unique and new changes related to smartphones in the year 2020.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X