बेस्ट और पॉकेट फ्रैंडली पॉवर बैंक, जिनकी बैटरी क्षमता 10,000 mAh है...!

|

आजकल स्मार्टफोन स्टेटस सिंबल या शौक से ज़्यादा ज़रुरत बन गया है। हमारा लगभग हर काम स्मार्टफोन के ज़रिए मिनटों में हो जाता है। जब स्मार्टफोन से इतने सारे काम हल होते हैं तो ज़ाहिर है कि इसकी बैटरी की खपत भी ज़्यादा होती है। ऐसे में एक दिन का बैटरी बैकअप भी कम पड़ जाता है।

बेस्ट और पॉकेट फ्रैंडली पॉवर बैंक, जिनकी बैटरी क्षमता 10,000 mAh है...!

खासतौर पर तब जब हम किसी लंबे सफर के लिए जा रहे हों। ऐसे में एक अच्छा पॉवर बैंक हमारी समस्या का समाधान हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बढ़िया पॉवर बैंक के बारे में बताएंगे जिनती बैटरी 10,000mAh की क्षमता वाली है।

1. वनप्लस पॉवर बैंक

वनप्लस का स्मार्टफोन मार्केट में एक अच्छा-खासा नाम है। इस कंपनी के पॉवर बैंक को भी अच्छा माना जाता है। वनप्लस के पॉवर बैंक 18 वॉट की टू-वे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। वनप्लस के पॉवर बैंक की कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है। ये आपका सफर का एक सच्चा साथ हो सकता है।

2. एमआई पॉवर बैंक 3i

एमआई पॉवर बैंक 3i 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 899 रुपए की कीमत वाले इस पॉवर बैंक में ड्युअल यूएसबी इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स मौजूद हैं।

3. मोबकेयर S20

मोबकेयर S20 पॉवर बैंक की कीमत 1249 रुपए है। ये पॉवर बैंक शॉर्ट-सर्किट, ओवरचार्जिंग और ओवर डिस्चार्जिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही ये ड्युअल चार्जिंग आउटपुट को सपोर्ट करता है।

4. स्टफकूल टाइप सी PD 18W

स्टफकूल की तरफ से दिए जा रहे 10,000mAh पॉवर बैंक का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज कर इससे आईफोन Xs की बैटरी को 2.6 बार चार्ज किया जा सकता है। यह पॉवर बैंक 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये पॉवर बैंक 4 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाता है। क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करने वाला यह पॉवर बैंक ड्युअल यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 1,599 रुपये है।

5. रेडमी पॉवर बैंक

रेडमी का पॉवर बैंक 10 वॉट तक की टू-वे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने के बाद 3,000 mAh की बैटरी वाले फोन 2 से ज़्यादा बार चार्ज हो सकते हैं। ये पॉवर बैंक आपको 799 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

अन्य विकल्प

अर्बन अल्ट्रा- यह पॉवर बैंक 10,000 mAh बैटरी वाले इस डिवाइस की कीमत 649 रुपये है। आईबाल आईबी-10000LP- 10,000 mAh बैटरी क्षमता वाले इस पॉवर बैंक को 849 रुपये में खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays smartphone status has become more important than symbol or hobby. Almost all our work is done through smartphone in minutes. In such a situation, a good power bank can be the solution to our problem. Today we will tell you about some such good power bank, which has a capacity of 10,000mAh battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X