Boult Audio ने लॉन्च की 10 दिन तक चलने वाली स्मार्टवॉच, कीमत 2000 रुपए से भी कम

|

टेक कंपनी बोल्ट ऑडियो (Boult Audio) ने सोमवार को दो स्मार्टवॉच लॉन्च करने के साथ वियरेबल सेगमेंट में उतरने की घोषणा की है। बोल्ट ने Boult Drift और Boult Cosmic नाम के साथ दो स्मार्ट वॉच पेश की हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1,999 रुपये और 1,499 रुपये हैं। यानि जिन लोगों का बजट कम हैं वो एक बढ़िया कंपनी की स्मार्टफोन 1499 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।

Boult Audio ने लॉन्च की 10 दिन तक चलने वाली स्मार्टवॉच

Boult Audio ने लॉन्च की 2 नई स्मार्टवॉच

इस प्रकार boAt, GoNoise के बाद अब आखिरकार बौल्ट ऑडियो ने भी वियरेबल सेगमेंट में उतरने की घोषणा करते हुए 2 सस्ती स्मार्टवॉच को पेश किया है। Boult की ये दोनों स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर और उनके आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।

Boult Audio की स्मार्टवॉच में मिलेगा 10 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम

Boult Drift स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का स्क्रीन साइज है और यह TFT, 240×280 रिज़ॉल्यूशन, 218ppi की पिक्सेल डेंसिटी, 500 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले, 60 प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड और 150 से अधिक वॉच फ़ेस के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आने आती है।

वहीं दूसरी स्मार्टवॉच Boult Cosmic में TFT के साथ 1.69-इंच का स्क्रीन साइज, 240×280 रिज़ॉल्यूशन, 218ppi की पिक्सेल डेंसिटी, 500 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले और 100 से अधिक वॉच फ़ेसज के साथ आती हैं।

इसके अलावा इन दोनों स्मार्टवॉच में आपको हेल्थ और फिट रहने के लिए ऑल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही आपको इसमें ऑटोमेटिक स्लीप मॉनिटर, ड्यूल मॉड्यूल, माइक्रोफोन और स्पीकर के माध्याम से कॉल डायल और रिसीव करने का फीचर मिलता है।

Boult Audio ने लॉन्च की 10 दिन तक चलने वाली स्मार्टवॉच

बौल्ट ऑडियो के को-फाउंडर और सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा, "भारत में पांच वर्षों के तक बेस्ट-इन क्लास ऑडियो प्रोडक्ट्स को सफलतापूर्वक डिस्ट्रीब्यूट करने के बाद, Boult Audio ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।"

"हम इस वित्तीय वर्ष में कुछ और लेटेस्ट स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम अपने कस्टमर्स के लिए बेहतर वैल्यू बनाने के लिए कुछ नीतियां भी ला रहे हैं।"

कुल मिलाकर ब्लुटूथ कॉलिंग में यह बढ़िया स्मार्टवॉच साबित हो सकती है क्योंकि इनकी कीमत बहुत कम है और जो लोग 1500 में कोई Smart Watch लेना चाहते हैं, वो Boult Cosmic को महज 1499 रुपए में खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech company Boult Audio on Monday announced its foray into the wearable segment with the launch of two smartwatches. Boult has introduced two smartwatches named Boult Drift and Boult Cosmic which are priced at Rs 1,999 and Rs 1,499 respectively.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X