सिर्फ 1099 रु में मिल रहा है बिना लाइट चलने वाला टेबल फैन

|

देशभर में कई हिस्सों में अभी काफी गर्मी पड़ रही है इस कारण लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि कई लोग घरों में AC, कूलर और फैन लगाकर ठंडी हवा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनका बजट कम हैं और साथ इलेक्ट्रिसिटी की समस्या भी झेल रहे हैं तो उनके लिए रिचार्जेबल टेबल फैन सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं, क्योंकि ये फैन बिना लाइट के भी चलता है।

सिर्फ 1099 रु में मिल रहा है बिना लाइट चलने वाला टेबल फैन

आज कल नई-नई टेक्नोलॉजी के चलते नए-नए गैजेट मिल रहे हैं और रिचार्जेबल एलईडी बल्ब (Rechargeable LED Bulb) की तरह ही रिचार्जेबल फैन (Rechargeable Fan) भी काम करता हैं, यानी अब आप बिना लाइट के भी घर पर ठंडी हवा ले पाएंगे। तो आज हम आपको सिर्फ 1099 रुपये में आने वाले रिचार्जेबल टेबल फैन के बारे में बताएंगे जो बिना लाइट के भी कुछ समय तक चलेगा।

सिर्फ 1099 रुपये में खरीद लें रिचार्जेबल टेबल फैन, बिना लाइट के भी देगा ठंडी हवा

वैसे तो ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर कई सारे रिचार्जेबल टेबल फैन उपलब्ध हैं जो बिना लाइट के चलते हैं लेकिन सबसे बढ़िया टेबल फैन में PESOMA का फैन आता है जिसे अभी महज 1099 रुपये में लिस्ट किया गया है।

PESOMA Table Fan Powerful Rechargeable 1.5 Watts Table Fan जिसकी डिजाइन भी काफी बढ़िया बनाई गई है।

इस फैन को आप घर में, ऑफिस या किचन में लगा सकते हैं और लाइट कटने पर ठंडी हवा ले सकते हैं। पावर बैकअप की बात करें, तो यह 4 घंटे तक बिना बिजली के परफॉर्म करेगा।

सिर्फ 1099 रु में मिल रहा है बिना लाइट चलने वाला टेबल फैन

PESOMA के इस रिचार्जेबल टेबल फैन में 1 बैटरी, USB फैन और 1 चार्जिंग केबल मिलती है। और यह एक पोर्टेबल फैन है जिसे आप कहीं भी लगा सकते हैं।

यूजर्स की पसंद की बात करें तो अमेजन पर यह अभी 2599 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है लेकिन 58 प्रतिशत की छूट के बाद अब इसको महज 1099 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब अभी आप 1500 रुपये बचा सकते हैं। जबकि रेटिंग्स की बात करें तो 459 यूजर्स ने 4.1 स्टार्स की अच्छी रेटिंग दी है। तो अगर आप भी कम कीमत में ऐसा कोई रिचार्जेबल फैन खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Buy Best Rechargeable Table Fan At Rs 1099 On Amazon

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X