डीटेल ने लांच की पॉलीमर पावर बैंक की नई सीरीज़

|

Detel ने भारत में पॉलीमर पावर बैंक की नई सीरीज लांच की है, नई सीरीज़ के तहत कंपनी ने डीआई-5के, डीआई-10के, डीआई-10के प्रो, डाआई-10के Atom, डीआई-20के और डीआई-20के प्रो मॉडल पेश किए है जिनकी मदद से टैबलेट, स्‍मार्टफोन, आइपैड, एपपी 3 और कैमरा के साथ कई दूसरे गैजेट चार्ज किए जा सकते हैं।

डीटेल ने लांच की पॉलीमर पावर बैंक

नई पॉवर बैंक ग्राहक ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम से खरीद सकता है वहीं इसकी कीमत की बात करे तो पॉलीमर पॉवर बैंक 1,499 रुपये से 3,499 रुपये के बीच उपलब्‍ध हैं।

इस मौके पर बोलते हुए डीटेल के फाउंडर योगेश भाटिया ने कहा Di-5K मॉडल को छोड़कर सभी पॉवर बैंक 5V/2.1A आउटपुट सपोर्ट करता है वहीं Di-10K Atom और Di-20K Pro में लिड डिस्‍प्‍ले भी दिया गया है। हमारी नई पॉलीमर पॉवर बैंक सीरीज उपभोक्ता की जरूरत को ध्‍यान में रखकर पेश की गई है साथ ही हमारा लक्ष्‍य कंज्‍यूमर को वैल्‍यू फॉर मनी प्रोडेक्‍ट मुहैया कराना है।

पढ़ें: Redmi K30 हुआ लॉन्च, दुनिया का पहले 64 MP वाले 5G स्मार्टफोन के बारे में पढ़िए

डीटेल ने लांच की पॉलीमर पावर बैंक

नई पॉवर बैंक में गैजेट चार्ज करने के लिए यूजर को 3 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे साथ ही ये Di-10K Pro और Di-20K Pro मॉडल में इनबिल्‍ड कैबल दी गई है यानी आपको अलग से केबल लगाने की जरूरत नहीं, सभी पॉवर बैंक के अंदर माइक्रो प्रोसेसर कंट्रोल फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो इसकी बैटरी की लाइफ बढ़ाता है। अगर आप डीटेल की ऑनलाइन साइट से ये पॉवर बैंक लेते हैं आपको 67% तक का डिस्‍काउंट भी मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Detel has introduced new polymer power bank range in India. The company behind economical feature phone, TV and accessories extending its portfolio with its new power bank range.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X