Diwali 2022: एक नजर 1000 रुपये से भी कम के बजट फ्रेंडली गिफ्ट पर

|
Diwali 2022: एक नजर 1000 रुपये से भी कम के बजट फ्रेंडली गिफ्ट पर

Best Diwali Gift Under Rs 1000: दिवाली के पवन अवसर पर यदि आप अपने प्रियजनों को कुछ उपहार देना का सोच रहे है, लेकिन कंफ्यूज है कि क्या गिफ्ट दिया जाएं जो बेस्ट हो, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आएं है। हमने आपके लिए दिवाली गिफ्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें बेहद किफायती और उपयोगी गैजेट्स शामिल किए है। सबसे बढ़िया बात ये है कि आप इन्हें सिर्फ 1000 रुपये या उससे कम में खरीद सकते है तो चलिए बिना किसी देरी के ड़ालते है एक नजर ....

Amazon Sale: इस दिवाली गिफ्ट करें ये उम्दा गैजेट कीमत 2000 रूपये से भी कमAmazon Sale: इस दिवाली गिफ्ट करें ये उम्दा गैजेट कीमत 2000 रूपये से भी कम

1- Portable Wireless Speaker ( वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर )

1- Portable Wireless Speaker ( वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर )

वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर ने दुनिया के संगीत सुनने और आनंद लेने के तरीके को बदल दिया है। वे विभिन्न विशेषताओं और विशिष्टताओं के साथ सभी आकारों और आकारों में आते है। उनके बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि वाटरप्रूफ विकल्प भी उपलब्ध है, जिसका अर्थ है कि आप उन्हें पूल या शॉवर में ले जा सकते है। 1000 रुपये से कम में फिलिप्स, बोट, बोल्ट, जेब्रोनिक्स, मिवी, पोर्ट्रोनिक्स और रियलमी जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के दमदार स्पीकर मिल जाएंगे।

2- Trimmer ( ट्रिमर )

2- Trimmer ( ट्रिमर )

ट्रिमर भी गिफ्ट देने के लिए एक सस्ता और उपयोगी गैजेट हो सकता है। ट्रिमर रोजाना काम आने वाला गैजेट है और इसे गिफ्ट देकर आप किसी का भी बाहर जाकर दाढ़ी ट्रिम करवाने का खर्च कम कर सकते है। इसे सफर के दौरान भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। 1000 रुपये से कम में फिलिप्स, एम्ब्रेन, नोवा, एमआई और रियलमी जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के ट्रिमर ले सकते है।

 

3- Feature Phone ( फीचर फोन )

3- Feature Phone ( फीचर फोन )

कम बजट में ऐसा गिफ्ट देना चाहते है जो सामने वाले का रोज काम आए, तो फीचर फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे एक्स्ट्रा फोन के तौर पर यूज किया जा सकता है, ई-कॉमर्स साइट्स पर हजार रुपये से कम में ढेरों फीचर फोन मिल रहे है।

 4- Power Bank ( पावर बैंक )

4- Power Bank ( पावर बैंक )

सेलेब्रेशन्स में फ़ोटो और वीडियो कैप्चर करने का शौक तो सबको होता है पर इसका सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे मोबाइल की बैटरी को भुगतना पड़ता है। इसलिए, इस दिवाली अपने कर्मचारियों को उपहार में देने के लिए एक पावर बैंक एक स्मार्ट विकल्प है। अपने कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों के लिए अपने फोन को चार्ज रखना और कभी भी बैटरी खत्म नहीं होने देगा । 1000 रूपये से कम में फिलिप्स-एम्ब्रेन, सिस्का, जेब्रोनिक्स, एमआई और रियलमी जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के पावरबैंक मिल जाएंगे।

5- Wireless Headsets ( वायरलेस हेडसेट )

5- Wireless Headsets ( वायरलेस हेडसेट )

आज के समय में स्मार्ट गैजेट सभी के लिए अत्यंत उपयोगी है। आपके कर्मचारी भी उनमें से एक है। इस दिवाली उन्हें एक जोड़ी वायरलेस हेडसेट उपहार में दें, जो उन्हें आपके कॉल्स से, कभी भी, कहीं भी कनेक्टेड रखेंगे और जो लोग गेम खेलने का शौक रखते है उनके भी बहुत ही काम आने वाले है। 1000 रूपये से कम में मिवी, बोल्ट, नॉइज, जेब्रोनिक्स, बोट, रेडमी और नोकिया जैसे ब्रांड्स के ईयरफोन मिल जाएंगे।

Diwali 2022 : इस दिवाली इन Best Lights और Lamps से करें अपना घर डेकोरेट, कीमत है 500 रूपये से भी कमDiwali 2022 : इस दिवाली इन Best Lights और Lamps से करें अपना घर डेकोरेट, कीमत है 500 रूपये से भी कम

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Best Diwali Gift Under Rs 1000: If you are thinking of giving some gifts to your loved ones on the occasion of Diwali, but are confused whether to give gifts which are the best, then no need to worry now because your worries will be removed. To do this, we have brought this article for you. We have compiled a list of Diwali gifts for you, which includes very affordable and useful gadgets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X