Dyson Zone: डायसन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर हेडफोन, मिलते हैं ये फीचर्स

|

डायसन (Dyson) एक वैक्यूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में अव्वल कंपनी है लेकिन अब उन्होंने एक नए गैजेट की घोषणा की है। जी हाँ, Dyson ने एक अनोखा हेडफ़ोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हेडफोन का नाम Dyson Zone दिया है जो एक एयर प्यूरीफायर हेडफोन है। डायसन ज़ोन कंपनी का पहला वियरेबल प्रोडक्ट है और सितंबर और दिसंबर 2022 के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है।

Dyson Zone: डायसन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर हेडफोन, मिलते हैं ये फीचर्स

नया डायसन ज़ोन एक ओवर-ईयर हेडफ़ोन है जो नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें एक नॉन-कॉन्टेक्ट वाइजर भी है जो नाक और मुंह के पास शुद्ध वायु प्रवाह सुनिश्चित करता है।

Dyson ने कहा कि नए डायसन ज़ोन (Dyson Zone) को बनाने में करीब छह साल और 500 से अधिक प्रोटोटाइप लगे है। इसके अलावा Dyson Zone में हाई परफॉर्मेंस वाले एयर प्यूरीफायर फिल्टर भी दिए गए हैं। हालांकि अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Dyson Zone में मिलते हैं ये प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

इस एयर प्यूरीफायर हेडफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Dyson Zone में दो मोटर मिलते हैं जो कि ईयरकप में ही सेट किये गए हैं। इन मोटर्स का काम यह है कि मुँह और नाक में साफ हवा पहुंचे। इसके अलावा इस हेडफोन में 4 एयर प्यूरीफायर मोड्स दिए गैर हैं जो लो मीडियम, हाई और ऑटो मोड हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि जरूरत के अनुसार ये मोड अपने आप बदलते हैं।

वहीं आपको बता दें कि इसमें एयर प्यूरिफिकेशन के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक फिल्टर मिलते हैं और दावा किया जा रहा है कि इससे 99 फीसदी फिल्टर किया जाता है। इससे ये धूल हो या बैक्टीरिया सभी को फिल्टर करते हैं।

साथ ही कंपनी ने बताया है कि Dyson Zone हेडफोन में इन फिल्टर को खास तौर पर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और ओजोन आदि को फिल्टर करने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा इतना ही नहीं यदि आप इसको मॉनिटर करना चाहते हैं, तो Dyson Zone के ऐप से कनेक्ट करके यह काम आसानी से किया जा सकेगा।

इन सबके अलावा कंपनी ने Dyson Zone में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मोड भी दिए हैं। साथ में ऑडियो प्लेबैक मोड भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि आप फेस मास्क लगाते हैं, तो अब उसकी जगह Dyson Zone का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dyson Zone Launches world's first air purifier headphone, know more details

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X