बिना एकसरसाइज के रहेंग तंदरुस्त

By Super
|

कहा जाता है पहला सुख निरोगी काया। लेकिन आजकल की दौड़ भाग में अपना ध्यान रखना किसी को याद नहीं रहता है। लेकिन आप परेशान न हों, ऐसे कई गैजेट्स मार्केट में आ गए हैं जो आपकी सेहत का ध्यान रख सकते हैं। आज जहाँ गैजेट्स आपके जीवन का अभिन्न अंग बन चुके वहीं ये कुछ गैजेट आपकी सेहत पर पूरी नजर रखेंगे।

बच्चों की देखभाल में माता-पिता के काम आएंगे ये कमाल के गैजेट्सबच्चों की देखभाल में माता-पिता के काम आएंगे ये कमाल के गैजेट्स

जानिए कौन से हैं ये गैजेट और कैसे रखेंगे आपका ध्यान--

1

1

अजोई कंपनी ने वैलो स्‍मार्टफोन केस लॉन्च किया है। इसमें अनेक सेंसर लगे हैं। ये सेंसर आपके हार्ट रेट और शरीर में होने वाली कई गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इससे आप अपना ब्‍लड प्रेशर, शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा, फेंफड़ों के स्‍वास्‍थ्य संबंधित आंकड़े आदि देख सकेंगे। यूजर के फोन केस थोड़ी देर पकड़ने से सेंसर आपकी हेल्‍थ से जुड़े डेटा को रिकार्ड करते हैं जिसे आप अपने फोन में एक एप्‍लीकेशन से देख सकते हैं। इसे आप अपनी फिटनेस डिवाइस जैसे पीडोमीटर, स्‍लीप ट्रैकर से भी कनेक्‍ट कर सकते हैं।

2
 

2

स्लीपआईक्यू किड्स बेड बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए कॉन्शियस अंडर बेड लाइट लगी है जोकि बच्चों के उठते ही स्वयं जल जाती है।

इसपर सोने से जहां एक ओर स्लीप को ट्रैक करना सरल होता वहीं दूसरी ओर नाइट लाइट को कंट्रोल करना भी आसान होता है। इसमें मॉन्स्टर डिटेक्टर दिया गया है। बच्चों के उठने ही बेड में लगे सेंसर्स जानकारी दे देते हैं।

 

3

3

यह मोटोराइज्ड गैजेट है जो कि शरीर के अनुसार स्वयं को एडजस्ट करता है जैसे कि बैठने पर बैल्ट टाइट होना, अधिक खाने पर बैल्ट का एक्सपांड होना, आपकी वेस्टलाइन मॉनिटर करना व पूरे दिन की गतिविधियों पर फोकस करना आदि।

4

4

यह आपको स्मोकिंग हैबिट्स को छोड़ने में मदद करता है। आपके स्मोकिंग पैटर्न का ट्रैक रखकर उसे यह एंड्रॉइड या आईफोन से सिंक कर देता है। इसमें लिमिट सेट कर देने से उसके बाद लाइटर चलना बंद हो जाता है। इसमें एक हीटिंग कॉइल होती है जोकि हफ्ते में एक बार चार्ज होती है।

5

5

डिजिटसोल स्मार्ट इनसोल्स रिचार्जेबल है जोकि पैरों को गर्म करने में व स्टेप्स की ट्रैकिंग में बेहतरीन है। यह स्टेप्स को मॉनिटर करके बताता है कि आपने एक दिन में अथवा एक घंटे में कितनी कैलोरीज खर्च की। इससे आप ब्लूटूथ से जुड़ सकते हैं। आईओएस या एंड्रॉइड से तापमान को बढ़ा-घटा सकते हैं। पैरों के आकार के अनुसार इसे एडजस्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Today when we don't have time for anything we are so in rush that we don't even take care of our health. But technology is again here to help us. Here are some gadgets that can take care of your health.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X