ये देखिए अजब गजब गैजेट

By Super
|

हमारे जीवन में स्मार्ट गैजेट्स का अहम् रोल होता जा रहा है। आयदिन नए- नए गैजेट्स लॉन्च किए जाते हैं। जिनमें कई गैजेट्स हमारी लाइफ में काफी काम आते हैं और कई हमारे काम को आसान बनाते हैं। ऐसे ही कुछ गैजेट्स को लास-वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस)-2015 में दिखाया गया है।

ये गैजेट्स बताएंगे भूत है या नहीं!ये गैजेट्स बताएंगे भूत है या नहीं!

इसमें से कुछ आपकी जानकारी के लिए दिए जा रहे हैंः

एंड्रायड फोन की ऐसी ट्रिक्स जो आपके फोन को करेगी फिक्‍सएंड्रायड फोन की ऐसी ट्रिक्स जो आपके फोन को करेगी फिक्‍स

गैजेट

गैजेट

पेट ट्रैकर के ‘टैग जीपीएस प्लस' गैजेट आपके डॉगी को ट्रैक करने में मदद करता है। इसमें थर्मामीटर भी दिया गया है जिससे डॉग के बाॅडी का टेम्परेचर पता चलेगा। लगभग 85 पाउंड मूल्य का यह गैजेट वर्ष के अंत तक बाजार में मिलने लगेगा। इससे आपको अपने पालतू डॉग को ढूंढने में मदद मिलेगी।

गैजेट

गैजेट

यदि आपको मोबाइल पर मैसेज आए और आपकी अंगूठी वाइब्रेट करे या फिर आपकी अंगूठी टीवी रिमोट कंट्रोल की तरह काम करे, आपकी अंगुली के टीवी की ओर प्वाइंट करते ही स्वयं चैनल बदल जाए, तो आपको कैसा लगेगा? यह सपना नहीं सच है ‘लॉगबार इंक' द्वारा एक ब्लूटूथ-एनेबल्ड अंगूठी बनाई गई है जोकि दूसरे ब्लूटूथ वाले गैजेट से बिना तार कनेक्ट हो जाएगी। यह 85 पाउंड मूल्य वाला यह टीवी रिमोट जल्द ही बाजार में मिलने लगेगा है।

गैजेट

गैजेट

सोनी लाइट डिवाइस स्पीकर साउंड के साथ-साथ लाइट भी पैदा करता है। स्मार्टफोन से भी नियंत्रित हो सकने वाले इन स्पीकर्स को आप रूम सीलिंग पर लगा सकते हैं या फिर बेडसाइड टेबल पर डेकोरेटिव लैंप की तरह रख सकते हैं।

गैजेट

गैजेट

आपको अगर कपड़े धोते समय परेशानी होती है कि सादे और रंगीन कपड़े अलग-अलग धोएं तो जल्द ही इस समस्या का समाधान करने के लिए एक ऐसी वॉशिंग मशीन आ रही है जिसमें एक समय में ही आप अनेक प्रकार के कपड़े धो सकेगे। कपड़ों को चमकने वाली एलजी ‘ट्विन वॉश' वॉशिंग मशीन देखने में भले ही सामान्य वॉशिंग मशीन दिखे परंतु इसमें नीचे एक स्लाइड वाला ड्रम लगा है।

गैजेट

गैजेट

जल्दी ही बीएमडब्लू आई-3 सेल्फ पार्किंग कार आ रही है जोकि अपने आप पार्क होगी। कार को पार्किंग एरिया के बाहर छोड़ने पर यह लेजर स्कैनर तकनीक से अपने आप सही स्थान पर जाकर खड़ी हो जाएगी। फिलहाल यह कॉनसेप्ट कार है जिसे बनने में समय लग सकता है।

गैजेट

गैजेट

पुराने समय में कभी बाजार में अपनी धाक रखने वाले वॉकमैन को सोनी ने फिर से रीलॉन्च किया है। आइकॉनिक वॉकमैन एनडब्ल्यू-जैडएक्स2 हाई डेफिनेशन ऑडियो प्लेयर है। इसमें एक साथ 10 हजार गाने स्टोर किए जा सकेंगे। यह हाई रेजोल्यूशन ऑडियो मोबाइल से कई गुना बढि़या साउंड देता है। इसकी की स्टोरेज क्षमता 128जीबी है व बैटरी बैकअप 60 घंटे का है।

गैजेट

गैजेट

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर चलने वाला आसुस जेनफोन 2 मोबाइल 4 जीबी रैम वाला विश्व का पहला मोबाइल बन गया है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले (403पीपीआई पिक्सल डेंसिटी), 64 बिट इंटेल 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3,000एमएएच की बैटरी व 4 जीबी रैम और 16/32/64 जीबी इंटरनल स्टोर है जिसे एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
there are so many gadgets who plays an important role in our life. some of nice gadgets have been introduced in CES 2015. Some of those gadgets are here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X