क्‍यूँ न डम्‍प करें अपने पुराने आईपॉड को

अगर आप अपने पुराने आईपॉड को हटाने जा रहे हैं जो ये आपको बेकार निर्णय है।

By Aditi
|

''ओल्‍ड इज गोल्‍ड'' तो आप सभी ने सुना होगा। कई लोगों का कहना है कि टेक्‍नोलॉजी के मामले में ये फिट नहीं बैठती है और आपको आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपडेट ही रहना पड़ता है। लेकिन हर डिवाइस के साथ ऐसा जरूरी नहीं है।

क्‍यूँ न डम्‍प करें अपने पुराने आईपॉड को

अगर आपके पास कोई पुराना आईपॉड है और आप उसे हटाने की फिराक में है तो थोड़ा ठहर जाएं। हम आपको बता दें कि पुराना आईपॉड काफी काम का साबित हो सकता है, इससे फेंकने की जरूरत नहीं है।

जनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेटजनवरी तक मोटो एक्‍स में आ जाएगा एंड्रायड 7.1 नगेट अपडेट

कई बार लोग, म्‍यूजिक स्‍ट्रीमिंग सर्विस के लिए अपने पुराने आईपॉड को हटा देते हैं या किसी को दे देते हैं। आप ऐसा न करें और आर्टिकल को ध्‍यान से पढ़ें:

म्‍यूजिक मैनेजमेंट

म्‍यूजिक मैनेजमेंट

इन दिनों म्‍यूजिक इतने तरीके का हो गया है कि आपको मैनेज करना मुश्किल हो जाता है कि आप कहां-कहां किस कैटेगरी को रखें। ऐसे में आपका पुराना आईपॉड आपके काम आ सकता है और आप इसमें कुछ कैटेगरी को सेव कर सकते हैं। इससे आपको दिक्‍कत नहीं होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कोई रखरखाव नहीं

कोई रखरखाव नहीं

आईपॉड में कोई रखरखाव नहीं करना होता है जिससे आपको उसे रखने में दिक्‍कत आएं। आप इसे आसानी से किसी भी पॉकेट में रख सकते हैं और इसमें कोई भी अपडेट आदि नहीं आता है। साथ ही आप कहीं भी जाएं, आपको कोई नोटिफिकेशन या कॉल का झंझट भी नहीं रहेगा। इसे सिर्फ म्‍यूजिक के लिए ही डिजाइन किया जाता है।

म्‍यूजिक कलेक्‍शन को क्‍यूरेट करना
 

म्‍यूजिक कलेक्‍शन को क्‍यूरेट करना

आईपॉड में म्‍यूजिक स्‍ट्रीमिंग करते हुए क्‍यूरेशन भी किया जा सकता है, जो कि वाकई में बहुत मजेदार होता है। आपके बनाएं हुए कुछ म्‍यूजिक भी उसमें सेव होंगे, जिन्‍हें आप कभी भी सुन सकते हैं।

आसानी से इस्‍तेमाल करना

आसानी से इस्‍तेमाल करना

आप इसके जरिए म्‍यूजिक को आसानी से सहज होकर सुन सकते हैं। इसे इस्‍तेमाल करने में भी कोई झंझट नहीं। न ही आपको इसमें हर दो घंटे में बैट्री चार्ज करनी होती है और न ही इसमें कोई आपको परेशान या पिंग कर सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
iPod were not as advanced as the present day music streaming services, however dumping them was the bad decision ever, Find out why.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X