Honor Band 4 Running की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और खास फीचर्स

|

ऑनर कंपनी एक के बाद एक स्मार्टफोन पेश कर रहा है। जिसके चलते कंपनी ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन View20 भारत में लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने अपने दो वियरेबल डिवाइस स्मार्टवॉच Watch Magic और Band 4 Running को भी बाजार में पेश किया था।

Honor Band 4 Running की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और खास फीचर्स

हालांकि कंपनी ने लॉन्च के बाद अपने Honor View20 को सेल में उपलब्ध कराया था, लेकिन वियरेबल की बिक्री देर से शुरू हुई। पिछले हफ्ते स्मार्टवॉच की सेल के बाद आज अमेजन पर दोपहर 12 बजे से Band 4 Running की सेल को शुरू कर दिया है।

Watch Magic और Band 4 Running स्पेसिफिकेशन

ऑनर ने अपने Band 4 Running को भारत में 1,599 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं इससे पहले कंपनी ने अपने Band 4 को 2,599 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। ऑनर के Band 4 Running की बात करें तो कंपनी ने इसे 0.5 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। यह बैंड एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए फोन से कनेक्ट हो सकता है। आप इस बैंड को हाथ में पहनने के साथ साथ शूज में भी फिट कर सकते हैं। यह बैंड ड्यूल कलर डिजायन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Honor Band 4 की बिक्री शुरू, तीन कलर वेरिएंट में उपलब्धयह भी पढ़ें:- Honor Band 4 की बिक्री शुरू, तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध

बता दें, बैंड 4 रनिंग एडिशन भी 6-एक्सिस ऑनर Band 4 Running स्पीड सेंसर के साथ आता है। बैंड को 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है। बैंड में स्लीप ट्रैक भी लगा हुआ है। बैंड की सबसे खास बात यह है कि यह बैंड 21 दिनों तक बैटरी बैकअप के साथ आता है। ऑनर ने बैंड-4 को ब्लूटूथ 4.2 से लैस किया है। हालांकि यह एनएफसी सपोर्ट फीचर के साथ नहीं आता है। कंपनी ने अपने Watch Magic को दो मॉडल में लॉन्च किया था। जिसकते स्पोर्ट्स मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और प्रीमियम लेदर स्ट्रैप की कीमत 14,999 रुपये है। बता दें, स्मार्टवॉच हुवावे के LiteOS प्लेटफॉर्म पर रन होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A few days ago, the Honor Company had introduced two different device SmartWatch Watch Magic and Band 4 Running. Last week, after the cell of Smartwatch, Amazon started the Band 4 Running cell at 12 noon from today afternoon. Honor launched its Band 4 Running with a price of Rs 1,599 in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X