Honor Watch Magic अमेजन सेल पर हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और खासियत

|

बाजार में काफी सारी स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया गया है। शाओमी भी समय-समय पर अपनी फिटबिच वॉच को लॉन्च करती रहती है। उसी तरह चाइनीज कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर भारत में अपनी स्मार्टवॉच ऑनर वॉच मैजिक को सेल में उपलब्ध करा रही है। बता दें, कंपनी ने अपनी इस वॉच को पिछले महीने अपने स्मार्टफोन View20 और रनिंग बैंड 4 के साथ लॉन्च किया था।

Honor Watch Magic अमेजन सेल पर हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और खासियत

हालांकि कंपनी ने इस वॉच की बिक्री के बारें में कोई जानकारी नहीं दी थी। कंपनी ने अब एक ट्वीट करते हुए बताया कि ऑनर वॉच मैजिक को 21 फरवरी से अमेजन इंडिया पर लगी सेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनर वॉच मैजिक भारत में कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। कंपनी ने अपनी इस वॉच में दो मॉडल में पेश किया था। कंपनी ने अपने स्पोर्ट वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और लेदर वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है।

ऑनर वॉच मैजिक: स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच को 1.2 इंच की AMOLED डिसप्ले के साथ पेश किया है। जो 390×390 पिक्सल के साथ आती है। ये स्मार्टवॉच हुवावे के LiteOS प्लेटफॉर्म पर रन करती है। स्मार्टवॉच में ड्यूल चिप टेक्नोलॉजी दी गई है। इसी के साथ जिसमें स्मार्टवॉच में हाई परफॉर्मेंस चिप और एक एनर्जी एफीशिएंट चिप दी गई है।

यह भी पढ़ें:- जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला Honor Magic 2 SmartPhone

लॉन्च के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच सात दिन तक बैकअप देती है। जो काफी दमदार है। स्मार्टवॉच में स्मार्टवॉच इंडोर और आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकर फीचर्स को पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच में स्टेप काउंटर, कैलोरी काउंटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही इसमें आप रियल टाइम हार्ट रेट भी देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
A lot of Smart Watch has been launched in the market. Shawmoe also launches its own fitness watch from time to time. In the same way, the Chinese company is offering its SmartWatch Honorary Watch Magic in cell to the All-Brand Honor of Huawei. Honor Watch Magic is the company's first smartwatch in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X