Jio की 5G सर्विस को Infinix Hot 20 5G पर किया गया टेस्ट

|
Jio की 5G सर्विस को Infinix Hot 20 5G पर किया गया टेस्ट

Infinix ने हाल ही में अपना Hot 20 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने Jio टेलीकॉम के साथ कोलैबोरेशन किया है। लोग इसकी True 5G स्पीड का पूरा फायदा उठा सकें इसलिए 20 5G स्मार्टफोन पर 5G टेस्ट रन किए जा रहे हैं। इससे उन्हें 5G की स्पीड का रियल एक्सपीरियंस मिलेगा।

Jio 5G के नए नेटवर्क स्पीड के टेस्ट में यह साबित किया गया है की 5G हमें 1.2 Gbps की नेटवर्क स्पीड दे सकता है। Infinix का स्मार्टफोन 12 प्रमुख बैंड के साथ आता है। Infinix Zero 5G, Note 12 5G, Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन भी 5G के साथ कम्पेटिबल है।

Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6 फुल HD+ गेमिंग डिस्प्ले मिलेगा। यह हैंडसेट 6nm dimensity, 810 SoC से संचालित है। साथ ही इसमें 4GB RAM (प्लस 3GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल RAM) और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। जिसे आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल LED फ्लैश, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए LED फ्लैश के साथ 8MP इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जा रहा है। इसकी बैटरी 5,000 mAH बैटरी यूनिट है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन को आप 9 दिसंबर को Flipkart से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है।

Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन

आपको बता दें की Infinix का Zero 5G 2023 मॉडल लॉन्च हो चूका है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक dimensity 1080 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें आपको 50MP ट्रिपल बैक कैमरा मिलेगा। Infinix Zero 5G 2023 6.78 इंच फुल HD+ IPS स्क्रीन से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और 1080x2460 resoultion प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा बनाये गए XOS 12 बेस्ड एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह एक ड्यूल SIM स्मार्टफोन है। इसमें 8GB RAM है, जिसे आप 5GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। वहीं यह फोन 256GB स्टोरेज कैपेसिटी प्रदान करता है। जिसे आप microSD card लगाकर एक्सपैंड कर सकते हैं। इसके कैमरा की बात करें तो आपको फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें ड्यूल फ्रंट LED फ्लैश है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Infinix recently launched its Hot 20 5G smartphone in India. The company has collaborated with Jio Telecom. People can take full advantage of its 5G speed, so 5G test runs are being done on 20 5G smartphones. This will give them the real experience of 5G speed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X