शानदार फीचर्स से लैस वायरलेस स्मार्ट ईयरबड बनेगा आपका फिटनेस गाइड

By Neha
|

ऑडियो ब्रांड Jabra ने अपने यूजर्स के लिए वायरलेस वॉटरप्रूफ ईयरबड्स Elite Sport को भारत में लॉन्च किया। इन्हें यूजर्स की फिटनेस को ध्यान रखकर डिजाइन किया है। अगर आप इन्हें खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि यह 8 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्धल होंगे।

 
शानदार फीचर्स से लैस वायरलेस स्मार्ट ईयरबड बनेगा आपका फिटनेस गाइड

<strong>ड्युल डिस्प्ले के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप स्मार्टफोन</strong>ड्युल डिस्प्ले के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप स्मार्टफोन

Jabra Elite Sport ईयरबड की कीमत 18,990 रुपए है। इन ईन-ईयर हार्ट रेट मॉनिटर के साथ यूजर की फिटनेस पर नजर रखने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस यूजर्स की हार्टरेट मॉनीटर करेगा और 90 फीसदी एक्युरेट रिजल्ट देता है। ये ऐप ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट रिजल्ट देता है। ये ईयरबड Jabra लाइफ ऐप को सपोर्ट करते हैं।

 

<strong>2020 तक खत्म हो जाएगा भारत में चाइनीज मोबाइल का व्यापार ?</strong>2020 तक खत्म हो जाएगा भारत में चाइनीज मोबाइल का व्यापार ?

बता दें कि ये डिवाइस एंड्राइड और आईओएस डिवाइस दोनों के साथ काम करेगा। इसके अलावा इसमें पेसिव वॉयस केंसिलेशन और 20 हर्ट्ज से 20 किलोहर्ट्ज की फ्रिक्वेंसी रेंज भी मिलेगी। वहीं इसे आईपी 67 रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक इसे पानी में रखने पर भी यह खराब नहीं होगा।

<strong>यहां देखें सेकेंडरी डिस्प्ले वाले Meizu Pro 7 Plus का टियरडाउन</strong>यहां देखें सेकेंडरी डिस्प्ले वाले Meizu Pro 7 Plus का टियरडाउन

इन स्मार्ट ईयरबड की बैटरी को चार्ज करने के बाद 4.5 घंटे स्टिरियो म्यूजिक और कॉल्स को रीसीव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह 200 घंटे स्टैंडबाए टाइम के साथ आता है। इस डिवाइस के साथस चार्जिंग केस उपलब्ध है, जिसकी मदद से इसे 9 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Jabra Elite Sport Wireless Earphones aunched in india. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X