Laptop Tips: लैपटॉप अब बार-बार नहीं होगा हैंग, ये टिप्स बढ़ा देंगी लाइफ-लाइन

|

Extend the lifeline of your laptop with these tips : अक्सर लोग अपने लैपटॉप का ध्यान नहीं रखते हैं और इसे बुरी तरह से इस्तेमाल करते हैं. जिसके चलते laptop की लाइफ धीरे-धीरे कम होने लगती है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने laptop की अच्छी तरह से देखभाल और इस्तेमाल करते हैं इसके बाद भी ये खराब होने लगता है. तो ऐसे में वो परेशान हो जाते हैं. इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए हम आप को आसान टिप्स बताने जा रहे हैं.

Laptop Tips: लैपटॉप अब बार-बार नहीं होगा हैंग, ये टिप्स बढ़ा...

Always use a cooling pad

Cooling pad आजकल आसानी से मार्केट में उपलब्ध है, इसे आप किफायती कीमत में खरीद सकते हैं. ये आपके लैपटॉप में मौजूद एक्स्ट्रा हीट को बाहर निकालने का काम करता है. ऐसे में ज्यादा गर्मी की वजह से लैपटॉप की लाइफ कम नहीं होती है. आपने देखा होगा कि ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने की वजह से कई बार लैपटॉप गर्म हो जाता है और इसकी speed slow हो जाती है, साथ ही इसके पार्ट्स खराब होने लगते हैं. कूलिंग पैड के इस्तेमाल से इसका फर्क देख सकते हैं.

Avoid connecting devices

कई बार लोग अपने smartphone या फिर किसी दूसरे शख्स के smartphone को अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर लेते हैं, ऐसे में Virus आपके लैपटॉप में चले जाते हैं. इस दौरान आपके लैपटॉप में मौजूद फाइल्स करप्ट होने लगती हैं. ये समस्या अगर लगातार बनी रहे तो लैपटॉप की फाइल्स डैमेज होने लगती हैं. अगर आप भी इस तरह से दूसरे डिवाइसेज को अपने लैपटॉप से कनेक्ट करते हैं तो आपको ऐसी गलती करने से बचने की जरूरत है.

Laptop Tips: लैपटॉप अब बार-बार नहीं होगा हैंग, ये टिप्स बढ़ा...

Do not always keep laptop open

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो Laptop को काम के बाद on छोड़ देते हैं. लगातार on होने की बजह से Laptop hang करने लगता है. Laptop hang होने की वजह से जल्दी खराब हो जाता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Do not take care of the laptop and use it badly. Due to which the life of the laptop starts decreasing gradually. At the same time, there are many people who take good care and use of their laptop, even after that it starts getting worse. So in this way they get upset. To overcome all these problems, we are going to tell you easy tips.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X