ये है स्मार्ट साइकिल, जानिए क्या है इसमें खास..!

By Super
|

भारतीय टेक बाजार में चीन की कंपनी एलईटीवी ने अपने कुछ विशेष उत्पादों के साथ जबरदस्त उपस्थिति दर्ज की है। दिल्ली में आयोजित समारोह में एलईटीवी ने 3डी हेलमेट, ब्लूटुथ हेडफोन और सुपर साइकिल उतारते हुए कहा कि जहां हेलमेट व ब्लूटुथ हेडफोन यूजर्स के ऑडियो एवं वीडियो अनुभवों में नए आयाम जोड़ेंगे तो वहीं इंटरनेट एनेबल्ड सेल्फ पावर्ड सुपर साइकिल फिटनेस प्रेमी यूजर्स को अलग लेवल पर ले जाएगा। कंपनी ने इन डिवाइस के मूल्य व उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी है।

कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!

आपको बताते चले कि भारतीय टेक प्रेमियों के लिए एलईटीवी सुपर साइकिल नयी चीज है। कंपनी की माने तो यह फिटनेस प्रेमियों के लिए तैयार की गयी है। वॉकी-टॉकी, जीपीएस अनेक सेंसर से लैस साइकिल को चलाते समय डाटा एकत्र होता जाता है।

भारत में लॉन्च हुई सुपर साइकिलभारत में लॉन्च हुई सुपर साइकिल

इसके साथ-साथ यह साइकिल मॉनीटर भी करते है कि आप साइकिल कैसे चला रहे हैं। एंटी थेफ्ट तकनीक से लैस यह साइकिल चोरी होने के हालात में सूचित भी करती है तो चलिए आपको सुपर साइकिल की पांच खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

15,000 से भी कम में उपलब्ध हैं ये शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन..!15,000 से भी कम में उपलब्ध हैं ये शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन..!

सुपर साइकिल

सुपर साइकिल

कंपनी की माने तो सुपर साइकिल इंटरनेट एनेबल्ड सेल्फ पावर्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। साइिकल में अनेक सेंसर्स व BikeOS ऑपरेटिंग सिस्टम है। साइकिल में लगे जीपीएस व सेंसर्स जहां यूजर्स द्वारा की गई साइकलिंग का रिकॉर्ड रखते हैं तो वहीं दूसरी ओर यूजर्स के साइकलिंग पैटर्न को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद यह साइकिल सारे डाॅटा को सिंक करती है और यूजर्स को उनके साइकिल हैबिट्स का वास्तविक यानि रियल टाइम डाॅटा उपलब्ध करवाती है।

सुपर साइकिल

सुपर साइकिल

सुपर साइकिल में फिंगरप्रिंट आइडेन्टिफिकेशन द्वारा एंटी थेफ्ट टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल हुआ है। मजे की बात तो यह है कि इसमें कोई चेन या चाभी भी नहीं है। चूंकि यह इसके डेडिकेटेड मोबाइल एप से लॉक या अनलॉक की जा सकती है। चोरी होने के हालात में यह आपको सूचित भी करती है।

सुपर साइकिल

सुपर साइकिल

इस सुपर साइकिल में लगा इन्बिल्ट वॉकी टॉकी ब्लूटुथ 3जी से कनेक्ट रहता है।

सुपर साइकिल

सुपर साइकिल

इस सुपर साइकिल में यूसर्ज को 8,400एमएएच की बैटरी दी गई है।

सुपर साइकिल

सुपर साइकिल

यह सुपर साइकिल मार्केट में चार रंगों-एल्युमिनियम एडिशन-सिल्वर, एल्युमिनियम एडिशन-गोल्ड, कार्बन फाइबर एडिशन-सिल्वर व कार्बन फाइबर एडिशन-गोल्ड में मिलेगी।

हेलमेट भी हुआ लॉन्च

हेलमेट भी हुआ लॉन्च

रेड, ऑरेंज, व्हाइट, ब्लू व पिंक रंगों में आने वाले वर्चुअल रियलिटी Le 3D हेलमेट में 5.5 इंच की 2560X1440 रिजोलुशन वाली शार्प क्वाड एचडी स्क्रीन है। 1080p वीडियो सपोर्ट करने वाला यह हेडसेट यूजर्स को 2D और 3D एक्सपीरिएंस व USB Type C पोर्ट देगा। कंपनी की माने तो हेडसेट को एक बार चार्ज कर 10 घंटे तक निरंतर संगीत का आनंद उठा सकते हैं जबकि स्टैंडबाइ पर इसका बैटरी बैकअप 26.5 दिन है। इसमें लगे एचडी माइक्रोफोन सिस्टम से बिना शोर के बातचीत की जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Letv has launched smart cycle in India. Company has also launched 3D Helmet and leme buletooth headphone with this. This cycle is less with walky-talky and GPS sensor.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X