LG ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे स्लिम टीवी

एलजी ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में दुनिया का सबसे स्लिम टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी की मोटाई सिर्फ 2.57 मिमी है।

By Neha
|

एलजी कंपनी ने हाल ही में OLED 4K सीरीज के टीवी सेट्स लॉन्च कर दिए हैं। इन टीवी का सबसे खास फीचर जो चर्चा में है, वो इसकी स्लिमनेस। इन टीवी सेट्स की थिकनेस मात्र 2.57 मिमी है, मतलब चार क्रेडिट कार्ड को मिला कर जितनी मोटाई बनती है, उतनी एलजी के नए टीवी सेट की है। कंपनी कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो (सीईएस) में इन टीवी के बारे में पहले ही जानकारी दे चुकी है।

 
LG ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे स्लिम टीवी

बता दें कि स्लिम होने के अलावा इन टीवी में और भी कई फीचर्स हैं, जैसे ये सभी टीवी स्मार्ट टीवी हैं और इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं। इनका यूजर इंटरफेस इन्हें इस्तेमाल करने के लिहाज से खास बनाता है। मिसाल के तौर इनका रिमोट कंट्रोल हवा में घुमा कर इस्तेमाल किए जा सकने वाले एक माउस का फील देता है। कोई भी ऑप्शन टीवी पर नजर आते एक कर्सर पर क्लिक करते ही चुना जा सकता है।

 
LG ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे स्लिम टीवी

इसके अलावा नेटफ्लिक्स और एमजॉन के लिए रिमोट पर स्पेशल की दी गई हैं, जिनके जरिए इन्हें सर्फ करना काफी सहूलियत भरा हो जाता है। सभी टीवी डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ आते हैं। प्रीमियम सेगमेंट के इन टीवी सेट्स की कीमत 3.19 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक हैं। इन्हें अगले महीने से खरीदा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
lg launched OLED 4K smart tv for their smart customer. customer can connect their smart tv with internet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X