Mi Band 4 वॉयस असिसटेंट, मौसम रिपोर्ट समेत कई नए फीचर्स से होगा लैस

|

Xiaomi पहले भी बाजार में अपने फिटनेस बैंड लॉन्च कर चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। खबर आ रही है कि कंपनी अब जल्द अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड Mi Band 4 लॉन्च कर सकती है। इस फिटनेस बैंड के बारें में कुछ जानकारी लीक्स हुई हैं।

 
Mi Band 4 वॉयस असिसटेंट, मौसम रिपोर्ट समेत कई नए फीचर्स से होगा लैस

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस फिटनेस बैंड में Honor Band 4 की तरह कलर डिस्प्ले पेश कर सकती है। बता दें, कंपनी के Mi Band 3 को अच्छी खासी सफलता हासिल हुई है। अब कंपनी अपने Band 4 में और भी ज्यादा दमदार फीचर्स पेश कर सकती है।

 

Mi Band 4 फिटनेस बैंड फीचर्स

सामने आई लीक्स से पता चलता है कि Mi Band 4 फिटनेस बैंड में डिजिटल सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, कंपनी Mi Band 4 में Xiao AI का इस्तेमाल कर सकती है। बता दें, Xiao AI शाओमी का द्वारा खुद से डेवलप किया गया। इसे शाओमी ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें:- Fastrack ने पेश किया नया बैंड, कई अनोखे फीचर्स से लैसयह भी पढ़ें:- Fastrack ने पेश किया नया बैंड, कई अनोखे फीचर्स से लैस

Slashleaks द्वारा इन रेंडर्स को पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि Mi Band 4 फिटनेस बैंड यूजर्स को मौसम की जानकारी, स्मार्ट एपलायंस को कंट्रोल करना और ट्रांस्लेशन जैसे बेसिक जानकारी आसानी से दे सकेगा। वहीं, खबर आ रही है कि कंपनी इस बार पिछले बैंड Mi Band 3 में दिए फिजिकल बटन को हटा कर कैपेसिटिव बटन दे सकती है।

यह भी पढ़ें:- GOQii ने लॉन्च किया नया Run GPS फिटनेस ट्रैकर, जानें क्या है खासयह भी पढ़ें:- GOQii ने लॉन्च किया नया Run GPS फिटनेस ट्रैकर, जानें क्या है खास

शाओमी अपने Mi Band 4 में Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी को पेश कर सकती है। वहीं, बैंड में हर्ट रेट सेंसर को और भी बेहतर बनाया जाएगा। Mi Band 4 में photoplethysmography (PPG) मॉनिटर जैसा फीचर भी दिया जा सकता है। वहीं बैंड में NFC भी दिया जा सकता है, जो मोबाइल पेमेंट को आसान बनाने में मदद करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has already launched its fitness band in the market, which people have liked quite a lot. The news is that the company can now launch its latest fitness band Mi Band 4 soon. Some information has been leaked about this fitness band. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X